चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग।


ढाई साल की मासूम जुलसी, भीलवाड़ा रैफर।
दमकल कर्मी ने बचाई मासूम की जान।
शाहपुरा, 23 अक्टूम्बर। भीलवाड़ा मार्ग पर दौड़ती हुई कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में एक दो साल की मासूम बालिका जुलस गई।
जानकारी के अनुसार रहड़ निवासी अकरम मंसूरी अपनी अपनी ढाई साल की भतीजी अप्सरा के साथ भीलवाड़ा की ओर जा रहे थे। नए बस स्टैंड के सामने अचानक कार में आग लग गई। कार को एक तरफ रोकते रोकते आग ने विकराल रुप ले लिया। चालक अकरम ने कार को रोक अपनी ढाई साल की बच्ची को निकाला। इस दौरान बच्ची जुलूस गई। बस स्टैंड के पास ही नगर परिषद में खड़ी दमकल।कर्मी घीसू लाल दौड़ कर दमकल लाये औऱ जलती कार की आग बुझाई।
इस हादसे में घबराए पीड़ित व झुलसी बालिका को दमकलकर्मी घीसू ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने भीलवाड़ा रैफर कर दिया। दमकल कर्मी की तत्परता की सभी ने सराहना की।