केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी की किशनगढ़ निवास पर जनसुनवाई
अजमेर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शनिवार को संसद के शीतकालीन सत्र के अवकाश के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास करते हुए किशनगढ़ स्थित अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और क्षेत्र के आमजन से आत्मीय मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में उपस्थित लोगों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इनमें क्षेत्रीय विकास, आधारभूत सुविधाओं, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संवाद किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सेवा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। क्षेत्र की प्रत्येक समस्या को प्राथमिकता के साथ हल करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। जनसुनवाई के दौरान उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री व सांसद चौधरी के प्रयासों की सराहना की और किशनगढ़ में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज शुरू करवाने, मार्बल सिटी में ईएसआईसी अस्पताल और उसके लिए भूमि आंवटन स्वीकृत कराने सहित शहर को 3 ओवरब्रिज की सौगात दिलाने के लिए उनकी नेतृत्व क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया।