राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लाइव टेलीकास्ट 9 दिसंबर को
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 के उद्घाटन समारोह का लाइव टेलीकास्ट 9 दिसंबर को जिला स्तर पर किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि यह टेलीकास्ट जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगा।
प्रधानमंत्री करेंगे समिट का उद्घाटन
जयपुर के सीतापुरा स्थित JECC (जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर) में आयोजित होने वाली इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और कई महत्वपूर्ण हस्तियां शामिल होंगी।
निवेश को प्रोत्साहित करने की पहल
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य में निवेश को बढ़ावा देना और औद्योगिक विकास को गति देना है। इस समिट में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
स्थानीय व्यापारियों के लिए सुनहरा मौका
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से स्थानीय व्यापारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नागरिक समिट की मुख्य जानकारियों से अवगत हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने व्यापारियों और उद्यमियों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है।
यह समिट राजस्थान को औद्योगिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।