गगवाना CHC के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
अजमेर | गगवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार को अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान सीमा रावत ने किया। करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से बने केन्द्र का लाभ आसपास के ग्रामीणों को भी मिलेगी। प्रधान रावत ने कहा कि यह नवनिर्मित भवन न केवल हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह हमारे क्षेत्र के विकास का भी प्रतीक होगा हमारा उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं और उनके स्वास्थ्य की देखभाल की जाए। गगवाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रॉमा सेंटर खोलने के लिए प्रयास किए जाएंगे, क्योंकि यह केंद्र राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित है और यहां पर सड़क
का मुहामी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्घटनाओं की संभावना अधिक होती हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रोमा सेंटर के खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी और उनकी जान बचाई जा सकेगी केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से गगवाना को स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिली है. इससे आसपास के ग्रामीणों को बहुत फायदा होगा। प्रधान एवं गगवाना सरपंच ने केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत का आभार जताया। संचालन नरेंद्र पाल सिंघल ने किया। कार्यक्रम में जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामस्वरूप किराडिया, अजमेर ग्रामीण बीसीएमओ डॉ जसवंतसिंह, एमओआईसी डॉ मुकेश प्रजापत् पंचायत समिति सदस्य मिनाज खानम, उप प्रधान बद्री गुर्जर आदि मौजूद उपस्थित रहे।
गगवाना सरपंच ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामने मांग रखी कि गगवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को दूर किया जाए। सीएचसी में लैब टेक्नीशियन के 4 पद हैं, लेकिन कार्यरत एक ही है। इसके अलावा, सीनियर लैब टेक्नीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब हेल्पर और रोजमर्रा की अन्य चीजें भी कागजों में हैं, लेकिन फिलहाल इनकी कमी है। बिजली का काम पूरा नहीं होने से यहां एक्स-रे मशीन, लैब में जांच रिपोर्ट तैयार करने सहित अन्य कामों में विक्कत आएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया कि इन समस्याओं का समाधान किया जाए।