मुख्यमंत्री ने किया मूर्तियों का अनावरण।






मुख्यमंत्री ने किया मूर्तियों का अनावरण।
स्वतंत्रता सैनानियों की शहादत को नमन कर किया माल्यर्पण।
शाहपुरा, 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को शाहपुरा पहुंच कर महाराणा प्रताप व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इससे पूर्व सीएम शर्मा शाहपुरा के त्रिमूर्ती शहीद स्मारक पर पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम के सैनानी केसरी सिंह, जोरावर सिंह तथा प्रताप सिंह बारहट की शहादत को नमन करते हुए तीनों की प्रतिमाओं पर माल्यर्पण किया। नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर महाराणा स्मारक के ऊंचे स्टेच्यू पर 15 फिट ऊंची, 2500 किलोग्राम वजनी तथा एक करोड़ रुपये की लागत से बनी महाराणा प्रताप की मूर्ति का एवं उम्मेदसागर चौराहे पर स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। प्रताप सिंह बारहट राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में सीएम ने अपार जनसमूह की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष भर में सरकार ने देश की प्रमुख चार जातियों युवा, महिला, किसान व मजदूर को केंद्र व राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं को राज्य के अंतिम छोर तक, अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया है। 12 दिसम्बर को युवा सम्मेलन के तहत 45 हजार युवाओं को नौकरियां दी, 85 हजार वेकेंसियां निकाली। 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन में सैंकड़ो किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 700 करोड़ रुपये की योजना से लाभान्वित किया। महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाते हुए, पेंशन जारी की, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढाया, राजीविका मिशन व स्वराज योजना के तहत सरकार ने सैंकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। सरकार ने हाल ही में राज्य में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने व रोजगार के नए आयामों से जोड़ने के लिए 35 लाख करोड़ के एमाइओयू निवेशकों द्वारा जारी करवा कर युवाओं को रोजगार की गारंटी दी। उन्होंने बजट घोषणा के अनुरूप सरकार द्वारा शाहपुरा जिले के विकास के लिए योजनाबद्ध जारी किये गए करोडों रुपये के कार्यो को बिंदुवार आमजन के सामने गिनाया। काले हिरणों के संरक्षण व वन क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात भी कही। अंत में शर्मा ने कहा कि सरकार ने राज्य के गरीब को गणेश समझ उनको अहमियत देते हुए सरकार व केंद्र सरकार की सहभागिता योजना को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया है। उन्होंने गत कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए पूर्व सरकार की गलत नीतियों को हमनें सुधारने का प्रयास किया। शर्मा ने मंच से विधायक लालाराम बैरवा के जन्म दिन पर बधाई दी।
जनता की ओर से आभार जताया: इससे पूर्व विधायक लालाराम ने वर्षभर में सरकार द्वारा शाहपुरा क्षेत्र के लिए आसोप के वन क्षेत्र की घोषणा, ट्रॉमा सेंटर, खेल एकेडमी, स्वमीनिग की एकेडमी, खेल मैदान आदि कई किये गए विकास कार्य के लिए जनता की ओर से सीएम व सरकार का आभार जताया।
विधायकों ने की अगुवाई: हेली पेड़ पर विधायक लालाराम, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य, नगर सभापति रघुनन्दन सोनी, राज परिवार के जयसिंह ने सीएम शर्मा को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ये रहे मंचासीन: राज्य मंत्री जोगा राम पटेल, जिला प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार, जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा, नगर सभापति रघुनन्दन सोनी, उपसभापति राजिदेवी धाकड़, मुन्ना कवर, पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, महामंत्री राजकुमार आंचलिया, शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान माया जाट आदि उपस्थित थे।
संतो का लिया आशीर्वाद: मंचासीन क्षेत्र के कई संत कार्यक्रम का हिस्सा बने। सीएम ने सन्तों को नमन कर आशीर्वाद लिया।
गदा भेंट कर किया स्वागत सम्मान: दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगीत के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विधायक, सभापति आदि ने सीएम शर्मा को गदा भेंट करते हुए तस्वीर भेंट की तथा 51 किलो की माला पहना कर मंच पर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर कुमावत ने किया।

