निष्काम शर्मा को दूसरी पीएचडी की उपाधि

अजमेर | महर्षि दयानंद सरस्वती विश्विद्यालय ने आर्य नारायणी देवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अजमेर में सहायक आचार्य पद पर कार्यरत निष्काम शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शर्मा ने प्राचार्यों की नेत्तृत्वशैली और विद्यालय प्रभावशीलता का
अध्ययन (Study of Leadership Styles of Principals and School Effectiveness) विषय पर यह शोध कार्य और शोध प्रबंधलेखांकन, हरिभाऊ उपाध्याय महिला टी. टी. कॉलेज की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सुमन बाला के निर्देशन में पूर्ण किया। अजमेर जिले के 50 CBSE और RBSE से संबद्ध विद्यालयों के प्राचार्यों
और शिक्षकों पर यह शोध कार्य किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. शर्मा ने म.द.स.
विश्वविद्यालय से ही यह दूसरी पीएचडी उपाधि प्राप्त की है
इससे पहले वे प्रबंधन विषय पर पीएचडी उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। संस्था प्राचार्य और निदेशक महोदय ने उनकी उस उपलब्धि पर उनका सम्मान किया।