पक्षपात से व्यथित बघेरा के पांच वार्डों ने सौंपा इस्तीफा

केकड़ी जिला कलक्टर ने दिए जांच के आदेश
अजमेर (ARK News)। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी पर मनरेगा सहित अन्य कामों में पिछले चार साल से भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत बघेरा के पांच वार्ड पंचों ने जिला कलक्टर केकड़ी को इस्तीफा सौंप दिया है। वार्ड मेम्बर मोहनलाल माली, भंवरलाल झारोटिया, रामवतार बलाई, गणेश कुम्हार एवं आरती सैन ने जिला कलक्टर केकड़ी चन्द्रशेखर भंडारी को अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में मनरेगा और अन्य विकास कार्यों में पिछले 4 सालों से भेदभाव किया जा रहा है। इससे ग्राम पंचायत के चुने हुए सभी वार्ड मेम्बर अपने आत्मसम्मान की रक्षार्थ स्वैच्छा से अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। किसी भी वार्ड मेम्बर के वार्ड में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी अपने मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। वे आज तक ग्राम सभा व विशेष ग्राम सभा में वार्ड पंचों की ओर से दिए गए कामों के प्रस्तावों को प्राथमिकता न देकर अपने फायदे के अनुसार मनमर्जी से विकास कार्य करवा रहे हैं।
यही नहीं ग्राम पंचायत में निजी आय के स्रोत जैसे तालाब, नाडी, पंचायती खेत से प्राप्त आय का कोई लेखा जोखा नहीं है एवं जारी किए गए पट्टों में भारी अनियमितता बरती है। जिसमें भारी भ्रष्टाचार किया गया है। जिला कलक्टर ने मामले को लेकर सीईओ जिला परिषद अजमेर एवं केकड़ी सहित एसीईओ केकड़ी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।