मनरेगा लोकपाल ने दिए महिला से अभद्रता पर जांच के आदेश

विकास अधिकारी को वीडीओ व अन्य के खिलाफ जांच व कार्रवाई के लिए कहा
अजमेर (ARK News)। लोकपाल (मनरेगा) ने अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के वीडीओ को मायापुर गांव निवासी एक महिला से नरेगा कार्य स्थल एवं पंचायत में अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर ग्राम विकास अधिकारीए कनिष्ठ सहायकए वार्ड पंच के खिलाफ जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए हैं।
लोकपाल (मनरेगा) सुरेश कुमार सिंधी के अनुसार मायापुर निवासी ओम भारती की पत्नी कोमल ने ग्राम सेवक, कनिष्ठ सहायक, वार्ड पंच व अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए बताया कि सरपंच के निर्देशानुसार जब वह 6 दिसम्बर को पंचायत में मस्टररोल लेने गई तब ग्राम विकास अधिकारी, वार्ड पंच, कनिष्ठ सहायक व उनके सहयोगियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और अभद्र व्यवहार किया और मस्टररोल देने से मना कर दिया। यही नहीं जब वह मनरेगा में अपने कार्यस्थल पर पहुंची तो सैकड़ों श्रमिकों के सामने उसके साथ वहां भी अभद्र व्यवहार किया।
ये भी किया जाए
यही नहीं महिला की ओर से मनरेगा योजना के अंतर्गत कई तरह की अनियमितताओं की शिकायतें भी की गई हैं। इसको देखते हुए अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के वीडीओ को मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ ब्लैक लिस्ट, वसूली एवं निलम्बन की कार्रवाई करते हुए सूचित करने के निर्देश दिए हैं।