पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों को भी देनी होगी विकास कार्यों की जानकारी

अजमेर (ARK News)। ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी अब संबंधित पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों को भी रहेगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ.जोगाराम ने प्रदेश के सभी जिला परिषद के सीईओ को पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी संबंधित पंचायत समिति एवं जिला परिषद् सदस्यों को नियमित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में आने वाली पंचायतों के विकास कार्यों की (प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति सहित प्रगति विवरण यानि एमपीआर आदि) की प्रगति की प्रति एवं ई-वर्क ई-पंचायत के माध्यम से जारी ऑनलाइन स्वीकृतियां उनको अवश्य उपलब्ध कराई जाए। जिससे उनको इस बात की जानकारी रहे की उनके क्षेत्र में कौन कौन से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
इसलिए पड़ी जरूरत
पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की साधारण सभा में हमेशा ये मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाते रहते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की उनको जानकारी नहीं होती है। जनप्रतिनिधि होने के नाते जब भी ग्रामीण उनसे कामों के बारे में पूछते है तो उनको पता ही नहीं होता है। इससे उनको कई बार विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है।