जननेता स्व. सांवरलाल जाट स्पष्टता, ईमानदारी और आमजन से जुड़ाव के पर्याय :

जननेता स्व. सांवरलाल जाट स्पष्टता, ईमानदारी और आमजन से जुड़ाव के पर्याय :
Spread the love

जननेता स्व. सांवरलाल जाट स्पष्टता, ईमानदारी और आमजन से जुड़ाव के पर्याय : केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी

वरिष्ठ किसान नेता स्व. सांवरलाल जाट की जयंती पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने अर्पित की श्रद्धांजलि, पैतृक गांव गोपालपुरा स्थित स्मारक पर माल्यार्पण करके किया नमन

01 जनवरी 2025, नसीराबाद (अजमेर)

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने बुधवार को नसीराबाद विधानसभा के गोपालपुरा गांव पहुंचकर वरिष्ठ किसान नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्व. सांवरलाल जाट के स्मारक पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उनके महान व्यक्तित्व और कृतित्व को नमन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।

किसान नेता स्व. सांवरलाल जाट की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय सांवरलाल जाट एक आदर्श जननेता और किसान नेता थे, जिन्होंने अपना जीवन गरीब, किसान, मजदूर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। वे स्पष्टता, ईमानदारी और आमजन से जुड़ाव का पर्याय थे। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि जाट साहब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर हम क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। वे हमारे लिए एक गुरु और मार्गदर्शक के समान थे और उनका योगदान हमें सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा।ईस दौरान नसीराबाद विधायक राम स्वरूप लाम्बा विधायक वीरेंद्र कानावत भिनाय प्रधान सम्पत राज लोढा सहित अजमेर जिले कै सरपंच व जनप्रतिनिधि मोजूद रहै

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *