मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
NREGA – महिला मेट – प्रत्येक पंचायत में न्यूनतम 50% अनिवार्य
जहां पंचायतो में महिला मेट का अनुपात 50% से कम है, उन पंचायतों में 50% महिला मेट नियोजन अनिवार्य है, अन्यथा मस्टरोल जारी नहीं करें।
पंचायत समिति स्तर से अब महिला मेट का नाम लिखकर ही NREGA के मस्टरोल वितरित किए जाएंगे, इसके लिए पंचायत समिति स्तर पर मेटों का कंट्रोल रजिस्टर संधारित किया जाएगा तथा रोटेशन सिस्टम से मेट लगाने के सख्त निर्देश है।
यथासंभव किसी भी पुरुष मेट को लगातार दो पखवाड़े तक मेट नहीं बनाया जाएगा।
प्रत्येक पंचायत को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित फॉर्मेट में योग्यताधारी एवं पात्र मेटों की सूची तैयार कर, पंचायत समिति कार्यालय में दो दिवस में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा मस्टरोल जारी नहीं होंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय सहित जिला स्तर के अधिकारी नरेगा कार्य स्थलों का औचक निरीक्षण करेंगे और मौके पर गड़बड़ी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
VDO, LDC प्रत्येक 20% कार्यो का अनिवार्य रूप से औचक निरीक्षण करेंगे अर्थात प्रत्येक सप्ताह में 100% कार्यों का निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।
JEN, JTA, Add.BDO, Asstt.BDO सहित पंचायत समिति के अधिकारीगण भी प्रत्येक सप्ताह में न्यूनतम 12 कार्यों का रोटेशन सिस्टम से औचक निरीक्षण करेंगें
उक्त कार्मिक निरीक्षण रिपोर्ट उसी दिन Official Whatsapp Group में भेजेंगे और मीडिया को भी प्रेस नोट जारी करेंगे।
लेखा सहायक ( NREGA ) उक्त निरीक्षण रिपोर्ट का संकलन कर फाइल संधारित करेंगे और किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण तैयार कर Add BDO के मार्फत तथ्यात्मक रिपोर्ट BDO को पेश करेंगे ताकि उच्च अधिकारियों को कार्यवाही हेतु रिपोर्ट की जा सके।