शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 10 वे दिन जारी।



शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 10 वे दिन जारी।
विप्र सेना के सदस्य बैठे धरने पर।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी बैठे धरने पर।
शाहपुरा । शाहपुरा जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा शनिवार को उपखंड कार्यालय के बाहर तीसरे दिन शाहपुरा विप्र सेना के सदस्य धरने पर बैठे। संघर्ष समिति के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व संयोजक रामप्रसाद जाट के साथ ब्राह्मण समाज की विप्र सेना जिलाध्यक्ष अंकुर ओझा व नगर अध्यक्ष अभय पारीक की अगुवाई के सकल ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि व सदस्य धरने पर बैठते हुए जिले को पुनः बहाल करने की मांग पर जोर दिया।
अशोक भारद्वाज, तेजपाल उपाध्याय, जयदेव जोशी, सोमेश्वर व्यास विष्णु दत्त शर्मा, महावीर प्रसाद दीक्षित, सूर्य प्रकाश ओझा, रवि शंकर शर्मा, अजय कुमार मेहता, पुखराज जोशी, जगदीश जोशी, राजमल शर्मा, सूर्यकांत पारीक, प्रदीप भारद्वाज, अखिल व्यास, सुनील पाराशर, सुनील मिश्रा आदि कई सदस्य धरने पर बैठे।
सुंदरकांड का पाठ किया: विप्र सेना, संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य बंद रखते हुए धरना स्थल पर साजबाज के साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।
इस मौके पर शिव शक्ति खटीक समाज एवं विप्र ब्राह्मण समाज की महिलाए मधु पोंडरी, मदन कंवर शर्मा, रचना मिश्रा, पूजा पारीक, पूजा शर्मा, वंशिका, मिष्टी, अनीता शर्मा, नीलम पांडिक महिलाओं ने धरना स्थल पर
पहुँचकर आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया। वही खटीक के मोडू राम चावला, कनीराम खोईवाल, रामस्वरूप चावला, रामेश्वर सोलंकी, मदन बछड़ा, श्याम खींची, रामस्वरूप टेपन, पूरणमल खटीक, पप्पू चावला, राजेश, शंकर चावला, किशन बछड़ा, गजराज खटीक, विनोद सोलंकी, छगनलाल खटीक, राजेंद्र खटीक, अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, दीपक मीणा, नमन ओझा, अंकित शर्मा, प्रियेश यदुवंशी, पीएलवी अभय गुर्जर मौजूद थे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भी पहुंचे धरना स्थल पर: इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी भी शाहपुरा जिले को यथावत रखने को लेकर संघर्ष समिति को समर्थन देने
भीलवाड़ा से धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो नए जिले बनाए उनमें से शाहपुरा सबसे बड़ा उपखंड क्षेत्र है। भाजपा सरकार ने कुठाराघात कर जिले को समाप्त किया। कांग्रेस सरकार पुनः आयेगा और शाहपुरा को पुनः जिला बनाए जाने का प्रयास करेगी। इनके साथ कैलाश सेन, सी टी अमरवाल, भैरू लाल, अविनाश शर्मा, पीएससी सदस्य संदीप सोनगरा, ओम सिंधी, राजेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद थे।
रविवार को शाहपुरा के दिव्यांग संघ के सदस्य धरने पर बैठेंगे।
आंदोलन संयोजक राम प्रसाद जाट के अनुसार
रविवार को जिला बचाओ संघर्ष समिति सदस्यों की अहम बैठक प्रातः 11 बजे धरना स्थल पर होगी।