शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 12 वां दिन, रैली निकाल प्रदर्शन किया





शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 12 वां दिन।
धरने के पाचवें दिन अखिल भारतीय रेगर महासभा के सदस्य बैठे।
रैली निकाल प्रदर्शन किया
शाहपुरा, 13 जनवरी। शाहपुरा जिला को
बहाल रखने को लेकर शाहपुरा बचाओ संघर्ष के तत्वाधान में 11 दिनों से अनवरत रूप से जारी आंदोलन के तहत सोमवार को उपखंड कार्यालय के बाहर धरने के पांचवे दिन अखिल भारतीय रेगर महासभा के सदस्य धरने पर बैठे।
क्षेत्रीय कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रैगर भी रायला से शाहपुरा धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जो जिले बनाए उनका मकसद दुर्गमदुरुस्त ग्रामीणों को अपने काम के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़े तथा सुगमता से कार्य हल हो सके। भाजपा सरकार ने द्वेषतावश जिले तोड़ कर प्रदेशवासियों के साथ कुठाराघात किया है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे। आंदोलन जारी रख कर जिले को पुनः बहाल करवाएंगे।
रैली निकाली किया प्रदर्शन: इससे पूर्व रैगर समाज के कई युवाओं के साथ समाज के लोग महलों के चौक से महलों के चौक से रैली निकाली। बालाजी छतरी, सदर बाजार नया बाजार भीलवाड़ा मार्ग पर होते हुए रैली उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंची। जहां आंदोलनकारियों के साथ रामेश्वर लाल सोलंकी, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सुनील मिश्रा, धनराज जीनगर, रवि पटवा, रवि शंकर उपाध्याय, अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, नमन ओझा दिनेश चंद्र व्यास, वीरेंद्र पत्रिया, कमलेश मुंडेतिया, तेज प्रकाश पाठक, दीपक मीणा, चावण्ड सिंह, अक्षय राज रेबारी, अंकित शर्मा शरीफ मोहम्मद, प्रियेश यदुवंशी, ताज मोहम्मद, सोहेल खान, राहुल पारीक, पीएलवी अभय गुर्जर ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि रेगर महासभा शाहपुरा इकाई अध्यक्ष रतन लाल मुंडेतिया के नेतृत्व में सदस्य माधु लाल रेगर, रहड लादूराम जड़ोदिया, मेवालाल रेगर, किशन लाल मुंडेतिया, रतनलाल शेरसिया रासेड, रणजीत निंदरिया जहाजपुर, कैलाश रोपा, रामप्रसाद रेगर रोपा, आनंद मुंडेतिया, मदन लाल रहड, मिट्ठू लाल, जगदीश चंद्र, हंसराज, सुखदेव, मिश्रीलाल, प्रेमचंद रेगर, गोपाल लाल रेगर सहित शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट भी धरने पर बैठे।
न्याय कार्य का बहिष्कार जारी: अभिभाषक संस्था के उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत ने बताया कि जिला बचाओ आंदोलन के समर्थन में विगत सप्ताह से अधिवक्ताओं ने
न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा है सोमवार को भी जारी रहा।
इस आंदोलन के तहत वाल्मीकि समाज 14 जनवरी को धरना देगा।