उप सभापति ने आयुक्त को दिया ज्ञापन

उप सभापति ने आयुक्त को दिया ज्ञापन।
प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े किए।
चौराहे पर नाले की गंभीर समस्या का दिया हवाला।
शाहपुरा, 13 जनवरी। नगर परिषद की उप सभापति राजी देवी धाकड़ ने अपने वार्ड 33 क्लींजरिगेट चौराहे पर स्थित गंदे नाले की समस्या को लेकर परिषद की आयुक्त रिंकल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
धाकड़ ने प्रशासनिक उदासीनता का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में बताया कि शाहपुरा के व्यस्ततम क्षेत्र कलिंजरी गेट नाला, जो मुख्य बाजार और प्रमुख मार्ग के नीचे होकर गुजरता है, लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है। यह नाला संकरा और पुराना हो चुका है, जबकि आबादी और पानी का प्रवाह बढ़ने से यह वर्तमान में अपर्याप्त साबित हो रहा है। बारिश के दिनों में नाले का पानी दुकानों और सड़कों पर फैल जाता है, जिससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि इस नाले की समस्या को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई गईं। लेकिन सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग द्वारा एनओसी न मिलने का तर्क देकर इसे टाल दिया गया। जबकी वर्ष 2021 में नगर के उदयभान गेट, फुलिया गेट और कलिंजरी गेट नाले के निर्माण की एनओसी पहले ही जारी की जा चुकी है। साइट पर 600 मिमी चौड़े पाइप डालने का प्रस्ताव भी तैयार है। बावजूद इसके, अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है।
दी चेतावनी: आयुक्त गुप्ता को ज्ञापन सौंपते उप सभापति धाकड़ ने प्रशासन से अपील की गई है कि जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।अन्यथा, स्थानीय जनता आंदोलन करने पर विवश होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।