संतोष प्रजापति बने सहायक निदेशक

अजमेर। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत संतोष प्रजापति की पदोन्नति सहायक निदेशक के पद पर हुई है। यह निर्णय विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) द्वारा वर्ष 2024-25 की नियमित बैठक के उपरांत लिया गया। प्रजापति को सहायक निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है।
संतोष प्रजापति वर्ष 2015 से सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, अजमेर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में उनका चयन 2013 में हुआ था। इससे पहले वे शिक्षा विभाग में दो पदों पर कार्य कर चुके हैं। सहायक जनसंपर्क अधिकारी के रूप में उन्होंने जोधपुर और जालौर जिलों में अपनी सेवाएं दीं। इसके बाद उनका स्थानांतरण अजमेर हुआ, जहां से उन्हें जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई।
प्रजापति अपने कार्यकाल में जनसंपर्क के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देते रहे हैं। विभागीय आदेश के अनुसार, वे आगामी आदेश तक अपने वर्तमान पदस्थापन स्थान पर ही कार्य करते रहेंगे।