किसानों ने ठोकी ताल।कहा जिले बहाल नहीं किया तो, बदल देंगे सरकार।





जिला बचाओ आंदोलन..
किसानों ने ठोकी ताल।
कहा जिले बहाल नहीं किया तो, बदल देंगे सरकार।
“जब-जब किसान बोला है, राज सिंहासन डोला है” के नारों से गूंज उठा धरना स्थल।
नाचते, कूदते, गाते, बजाते पहुंचे किसान धरना स्थल पर।
शाहपुरा,15, जनवरी । जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में दो सप्ताह से चल रहे आंदोलन को समर्थन देने के लिए बुधवार को किसान केसरी संघ के बैनर तले शाहपुरा व फुलिया
कलां उपखंड क्षेत्र के साथ जहाजपुर, पन्डेर के किसान शाहपुरा पहुंच कर आंदोलन हिस्सा बने। सरकार व सरकार के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के खिलाफ “जब-जब किसान बोला है, राज सिंहासन डोला है”… जैसे कई
नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कड़ाके की सर्दी एवं बरसात में भी किसान धरना स्थल पर डटे रहे।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रज्जाक मोहम्मद,ज़िला उपाध्यक्ष रमेश कुमावत दौलतपुरा, हीरालाल कुमावत बास्टा, भंवरमाली,नारायण गाहरी,सूरज भील रघुराजपुरा ,छोटू कुमावत संगठन मंत्री, समर्थ लाल कुमावत आमलीबारेठ,भेरूलाल चोपड़ा ज्वाराखेड़ा,भैरू कुमावत,पन्ना कुमावत तहसील अध्यक्ष नंद सिंह, प्रहलाद लोहार दौलतपुरा, नंद लाल खारोल भीमपुरा, सोहन कुमावत नारानपुरा,गणपत बैरवा,मदन कुमावत,रामेश्वर कुमावत दौलतपुरा,महावीर गाहरी अर्नियाघोड़ा,प्रह्लाद कुमावत श्रीनगर,गोपाल गुर्जर ,रामलाल बैरवा साँखलिया , गोपाल लाठी लाठियों का खेड़ा , तेजसिंह राणावत नासरदा,इस्लाम प्रतापपुरा, सोजीराम कुमावत अमरपुरा,फुलिया तहसील अध्यक्ष शिवराज मीणा सहित उपस्थित
किसानों ने सरकार के खिलाफ ताल ठोकते हुए एक स्वर में आव्हान करते हुए चेताया कि शाहपुरा जिले को पुनः बहाल नहीं किया गया तो अबकी बार हम किसान सरकार बदल कर ही दम भरेंगे।
नाचते, कूदते, गाते, बजाते पहुंचे धरना स्थल पर: किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा, शिवराज मीणा फुलिया कला तहसील अध्यक्ष राजा मोहम्मद शाहपुरा तहसील अध्यक्ष नंद सिंह रमेश कुमावत
के नेतृत्व में क्षेत्र के कई किसान बुधवार को अलगोचे की धुनों व ढोलक की थाप पर नाचते, कूदते, गाते, बजाते हुए अलग अलग समूह में उपखंड कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसान नेता ओझा ने कहा कि जिला समाप्त कर सरकार ने क्षेत्र के अन्नदाता किसानों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया। जिला रहता तो क्षेत्र के किसानों को जिलास्तरीय योजनाओं का सीधा लाभ मिलता अब किसानों को दूसरे जिले यानी भीलवाड़ा से योजनाओं का लाभ मिलने में मुंह ताकना पड़ेगा।
किसानों का किया स्वागत: सीमित के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट सहित अन्य सदस्यों ने धरने पर बैठने से पूर्व किसानों को माला पहना कर उनका स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान अग्रवाल समाज ने संघर्ष समिति को लिखित समर्थन दिया। आंदोलन के तहत
शिव शक्ति मंडल खटीक समाज 16 जनवरी को धरना देंगे।
उपतहसील ढिकोला में भी प्रदर्शन: जिले का दर्जा समाप्ति को लेकर उपतहसील ढिकोला
क्षेत्रवासियों ने जिले को बचाने को लेकर लामबंद होते हुए ढ़िकोला नायब तहसील के बाहर प्रदर्शन कर नायब तहसीलदार रामप्रसाद बलाई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रैगर, अर्पित ठठेरा, कांग्रेस युवा नेता अतुल त्रिपाठी, ढिकोला कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मनीष नायक, लादू लाल बावरी, सफी मोहम्मद, रामेश्वरम जाट,रामप्रसाद मीणा, गोविंद जाट, नरेश खटीक,मिश्री रेगर,परमेश्वर जागेटिया,गोपाल भील,अभिषेक पाराशर, नारायण गुर्जर आदि युवाओं ने सरकार के साथ क्षेत्रीय विधायक लाला राम पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आजादी से पूर्व की रियासत शाहपुरा जिला सभी मापदंडों पर खरा होने से कांग्रेस सरकार ने जिला घोषित किया। जबकि भाजपा सरकार ने डीग, तिजारा, फलौदी,सलूम्बर जैसे जिलों को जो शाहपुरा जिले से भी छोटे थे जिले का दर्जा बरकरार रखा है। यह शाहपुरा के लिए विश्वासघात है। पूर्व सरपंच नारायण जाट ने बताया जिला हटाए जाने पर जनता आक्रोश है। अब जनता वोट की चोट से क्षेत्र में बदलाव करेगी।