स्वच्छ भारत मिशन: चित्तौड़गढ़ में सफाई अभियान व योजनाओं की समीक्षा, ग्राम पंचायतों को मिले नए निर्देश

चित्तौड़गढ़ | स्वच्छ भारत अभियान एवं योजनाओं से पात्र आमजन को जोड़ने के लिए पंस सभागार में प्रधान देवेन्द्र कंवर की अध्यक्षता एवं विकास अधिकारी समुन्द्रसिंह एवं ग्राम पंचायतों के प्रशासक, समिति सदस्य की उपस्थिति में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्र की तर्ज पर सफाई व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग कर गांव के आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने, अवैध रूप से पड़ी रोडियां/ कचरा हटाना, विशेष रुप से गांव में बने सरकारी भवन/सार्वजानिक स्थानों-सरकारी आंगनबाड़ी, उप-स्वास्थ्य केन्द्र पंचायत भवन, पटवार भवन, कृषि
स्कूल, चित्तौड़गढ़ पंस में हुई बैठक में चर्चा करते हुए प्रधान भवन एवं अन्य सभी सार्वजनिक / सरकारी भवनों के पास हो रही गन्दगी को हटाने एवं भवनों के पास जमा कचरे का निस्तारण करने को कहा। गांव में गन्दे पानी के निकलने के लिए स्थाई व्यवस्था हो इसके लिए प्रत्येक रोड, गलियों में नाला एवं नालियां निर्माण कर एवं सीसी सड़क बनाकर गांव के आमजन को एक स्वच्छ वातवरण दे सके। सफाई अभियान को गति देने के लिए गांव के सामाजिक संगठनों, नवयुवकों, एनजीओ, सीएसआर,
सरकारी कार्मिक/अधिकारी, स्वयं सहायता समूह के श्रमदान एवं सहयोग के लिए भी सामंजस्य बिठाकर अभियान को गति दें। अगर उक्त साफ-सफाई एवं अतिक्रमण अभियान में कोई संस्था, व्यक्ति आदि बाधा उत्पन्न कर रहा है तो
पंचायती राज एक्ट के तहत के उसके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत प्रशासक / ग्राम विकास अधिकारी प्रतिदिन किए सफाई कार्यों के फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करें। गांव में प्रत्येक चौराहा पर कचरा संग्रहण के लिए एक निश्चित स्थान निर्धारित कर ग्रामवासियों को कचरा पात्र में कचरा डालने के लिए प्रेरित करें डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने के लिए भी टेम्पो की स्थाई व्यवस्था करे। प्रधान देवेन्द्र कुंवर ने कहा कि ग्राम पंचायत के कार्मिक / अधिकारियों की एक टीम गठित कर डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर गांव के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। पीएम आवास योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन किए जा रहे हैं। इसमें भी गांव के पात्र व्यक्तियों को जोड़ने के लिए सभी अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा पंचायत पर कैम्प लगाकर आवेदन कराएं। प्रधान देवेन्द्र कंवर ने कहा कि किसान रजिस्ट्री शिविर के आयोजन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दें। धनेतकलां ग्राम पंचायत के प्रशासक रणजीतसिंह भाटी, सरपंच संघ अध्यक्ष गणेश साहू एवं गोपाल सिंह चुण्डावत प्रशासक ने भी सुझाव दिए। अजय चौधरी, रविराजसिंह, किशन शर्मा, श्यामलाल शर्मा विजयपुर, कन्हैयालाल मेघवाल, गंगाबाई, कन्नीबाई, प्रेमबाई, यशोदा देवी, कंकुबाई, श्यामलाल ढोली, सरस्वती देवी, गोमाबाई इत्यादि बैठक में उपस्थित रहे।