आयुष विभाग द्वारा 14 फरवरी 2025 को आरोग्य मेले का शुभारंभ, आज निकाली जागरूकता रैली

अजमेर । आयुष विभाग द्वारा शुक्रवार 14 फरवरी को भव्य आरोग्य मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसके प्रति जागरूक करने के लिए गुरुवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा एवं पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति जनसाधारण को जागरूक करना था।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हनुमान मीना ने बताया कि इस जागरूकता रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा एवं अपर निदेशक आयुर्वेद मेघना चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बड़ी संख्या में आयुष चिकित्सकों, छात्रा-छात्राओं, सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों ने इसमें भाग लिया। प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य जागरूकता, आयुर्वेदिक जीवनशैली, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को दर्शाने वाले पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कि आयुर्वेद और योग स्वस्थ जीवन की कुंजी हैं। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है, ताकि आमजन को प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ मिल सके। आयुर्वेद निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली है। नियमित योग और संतुलित आहार से व्यक्ति दीर्घायु एवं निरोगी रह सकता है। अपर निदेशक आयुर्वेद मेघना चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली का महत्व दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। इसे अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है।
डॉ. मीना ने बताया कि 14 फरवरी से आयोजित होने वाले आरोग्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, योग सत्रा, आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी, पंचकर्म थेरेपी एवं अन्य पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी दी जाएगी। मेले में हर्बल औषधियों, आयुर्वेदिक उत्पादों एवं योग चिकित्सा के प्रति बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्टॉल भी लगाए जाएंगे। यहां आगंतुकों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियों का लाभ मिलेगा।