अटल जन सेवा शिविरजिला कलक्टर लोक बन्धु ने की पीसांगन मे जन सुनवाई

अजमेर । जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को अटल जन सेवा शिविर पीसांगन में जन सुनवाई आयोजित कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी।
पीसांगन उपखण्ड अधिकारी राजीव बड़गुजर ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा पीसांगन पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई की गई। सरकार द्वारा त्रीस्तरीय जन सुनवाई के अन्तर्गत उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई को अटल जन सेवा शिविर में समाहित किया गया है। गुरुवार को पीसांगन के अटल जन सेवा शिविर में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। इनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

पीसांगन में होंगी 72 घण्टे मे पेजयल आपूर्ति
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पीसांगन कस्बे में पेयजल आपूर्ति का अन्तराल कम करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता रामचन्द्र राड़ ने स्थानीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। मांग एवं आपूर्ति के अनुपात को व्यवस्थित रहते हुए पीसांगन कस्बे की आबादी के अनुसार आपूर्ति अन्तराल कम करने के निर्देश दिए। अब पीसांगन में पेयजल आपूर्ति 96 घण्टे के स्थान पर 72 घण्टे में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दांतड़ा में पेयजल पाईप लाईन के लिकेज वॉल को बदला जाएगा। भगवानपुर में जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण कर घरों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हनुवंतपुरा के कुमावत मौहल्ले में भी पेयजल आपूर्ति दुरस्त की जाएगी। रेबारियों की ढाणी से गोविन्दगढ़ तथा पीपलिया से आलनियावास हाईवे तक की सड़क बनाने के प्रस्ताव ग्रामीणों ने दिए। भगवानपुरा से समरथपुरा सड़क का निर्माण कार्य भी करवाया जाएगा। फतेहपुरा से कालूराम की बेरी तक का बंद रास्ता खुलवाने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर प्रधान दिनेश नायक, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, अटल जल सेवा शिविर प्रभारी सना सिद्दकी, विकास अधिकारी सोहन लाल ड़ारा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।