Indian Dairy Association द्वारा रामचन्द्र चौधरी अध्यक्ष अजमेर डेयरी को राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड

अजमेर (आवाज़ राजस्थान की )| IDA द्वारा प्रतिवर्ष डेयरी क्षेत्र में पशुपालकों एवं IDA के प्रोत्साहन हेतु विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति को उपरोक्त अवार्ड प्रतिवर्ष दिया जाता है। चौधरी द्वारा अपने जीवन में डेयरी एवं पशुपालकों के उत्थान हेतु किये गये लगन, निष्ठा, सम्पर्ण भाव, पारदर्शिता एवं आत्मसमर्पण से किये गये कार्य को मद्देनजर रखते हुए। यह अवार्ड दिया गया है। IDA द्वारा IDA Fellowship Award से नवाजा गया है। यह चौधरी राजस्थान में पहले व्यक्ति है जिन्होंने IDA द्वारा यह राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड दिया जा रहा है। चौधरी ने 1991 से लेकर आज तक जो IDA के राष्ट्रीय अधिवेशन हुए है में 500 डेलिगेटस बॉम्बे में 300 डेलिगेटस पटना में 400 डेलिगेटस करनाल, कलकता अधिवेशन में 500 डेलिगेटस के साथ सम्मिलित होते रहे है। IDA के राष्ट्रीय अधिवेशनों में देश के पशुपालकों की मांगो को उठा कर भारत सरकार का समय-समय पर ध्यान आकर्षित करते रहे है इससे IDA की प्रगति में जबरदस्त भूमिका निभाई है। इसी प्रकार चौधरी नेअजमेर जिले एवं राजस्थान में पशुपालकों के समर्थन में कई बार राज्य स्तरीय धरने प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किये है।
इसी के कारण राज्य सरकार ने दूध उत्पादको की दूध का समर्थन मूल्य, पशु बीमा योजना, लम्पी के समय पशुओं के मरने पर मुआवजा दिया गया एवं बैंको से कामधेनु खरीदने हेतु ऋण की व्यवस्था की गई। चौधरी ने अपना सम्पूर्ण जीवन अजमेर डेयरी के विकास में खपा दिया जिसके फलस्वरूप आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की डेयरियों में शामिल है। इसके उत्पाद देश में उच्च गुणवता के माने जाते है जिससे पशुपालकों को आज देश में सर्वोच्च खरीद मूल्य दिया जा रहा है। ज्ञात रहे की यह अवार्ड 6 से 8 मार्च को पटना में आयोजित होने जा रही IDA डेयरी कांफ्रेंस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री बिहार नितिश कुमार द्वारा दिया जायेगा। यह डेयरी में सर्वोच्च सम्मान है। यह अजमेर जिले के दुग्ध उत्पादको ( Ajmer Saras Dairy )एवं पशुपालको के लिये गौरव का क्षण है। इस अधिवेशन में अजमेर डेयरी के संचालक मण्डल के सदस्य एवं स्पर्श ट्रस्ट बोर्ड के प्रतिनिधि भाग लेंगे।