प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का एक दिवसीय प्रशिक्षण अजमेर जिला परिषद मे 17 फरवरी को,आवास योजना का कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे – अभिषेक खन्ना,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिल्पकार, निर्माण श्रमिक, सफाई कर्मी अल्पसंख्यक सहित अन्य पात्र परिवारों को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 का एक दिवसीय प्रशिक्षण अजमेर जिला परिषद मे 17 फरवरी को
आवास योजना का कोई भी पात्र परिवार वंचित न रहे – अभिषेक खन्ना
गरीबों का अपने घर का सपना अब जल्दी हो रहा है साकार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिल्पकार, निर्माण श्रमिक, सफाई कर्मी अल्पसंख्यक सहित अन्य पात्र परिवारों को प्राथमिकता
——+-
अजमेर – जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता मे दिनांक 17 फरवरी 2025 को जिला परिषद सभागार मे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के क्रियान्वयन हेतु एक कार्यशाला का आयोजन रखा गया है
कार्यशाला मे अजमेर विकास प्राधिकरण क्षेत्र मे आने वाली ग्राम पंचायतों के सभी सरपंच व प्रशासक के साथ ग्राम विकास अधिकारी तथा योजना से जुडे अधिकारी व कर्मचारी भाग लेगे ईस कार्यशाला में
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के आवास मिशन को लेकर सभी पात्र परिवारों के सर्वे के साथ आवेदन की प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानकारी दी जायेगी
जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना ने बताया की घर केवल सिर ढकने की छत नही होती । घर एक आस्था का स्थल होता है, जहां सपने आकार लेते है ।जहां एक परिवार का वर्तमान और भविष्य तय होता है इसलिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने गरीबों के घर को एक पक्की छत तक सीमित नही रखा बल्कि घर को गरीबी से लडाई का एक ठोस आधार बनाया ।
एसे मे हम सब का भी दायित्व है की आवास योजना से जुडे हर पात्र परिवारों को योजना से लाभान्वित करते हुए गरीब को छत दिलाये ।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 से गरीब परिवारों का अपने घर का सपना अब जल्द हो रहा है साकार ,
सीईओ खन्ना ने बताया की योजना का उद्देश्य विशेष समूहों जैसे सफाई कर्मी ,पीएम स्वनिधि लाभार्थी ,प्रधानमंत्री विश्व कर्मा योजना के तहत शिल्पकार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्माण श्रमिक ,झुग्गी निवासी, चालवासी,आदी पर भी ध्यान केद्रित करना है
योजना मे अल्पसंख्यक वर्ग को भी प्राथमिकता दी जाएगी आवेदनकर्ता अपनी श्रेणी ड्रॉपडाउन से चुन सकते है अल्पसंख्यक एससी /ओबीसी, के मामले मे आवेदनकर्ता को अपना जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा
सीईओ अभिषेक खन्ना ने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 गरीबों के लिए आवास क्रांति है योजना से अजमेर जिले मे अधिक से अधिक परिवार लाभान्वित हो ईस हेतु 17 फरवरी को जिला परिषद अजमेर मे एक कार्यशाला का आयोजन रखा गया है कार्यशाला मे योजना से जुडे सभी अधिकारी कर्मचारियों के साथ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच व प्रशासक भाग लेगे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839