विश्वकर्मा पांचाल लोहार समाज ने रैली निकाल किया प्रदर्शन

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।

महिलाओं के साथ बच्चों ने भी दिया धरना।

विधायक की रैली को काली थैली दिखाते वाले नागरिक का सम्मान किया।
शाहपुरा 14 फरवरी 25। शुक्रवार को विश्वकर्मा पांचाल लाहौर समाज द्वारा त्रिमूर्ति चौराहे से रैली निकाली गई रैली में लोग काले झंडे लहराते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये। उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंच कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शाहपुरा को पुनः जिले का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।
उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठते हुए पांचाल लोहार समाज के अध्यक्ष संजय पांचाल ने कहा कि हम विश्व के निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं और हम शाहपुरा नव निर्माण के लिए यानी शाहपुरा को पुनः नए जिले के निर्माण के लिए इस मंच और संघर्ष समिति के माध्यम से सरकार से मांग करते है। संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि इस मौके पर रामलाल लोहार खजूरी, दीपक, मुकेश, रमेश, दुर्गा लाल लोहार, कैलाश लोहार खजूरी, धर्मवीर पांचाल, सुरेश लोहार, जगदीश पांचाल, विनोद लोहार, विकास लोहार, देवराज पांचाल, सोनू पांचाल, राकेश लोहार ने अपने विचार रखें।
महिलाएं बच्चे भी बैठे धरने पर: इस प्रदर्शन में लोहार समाज की महिलाएं भी पीछे नहीं रही यहां तक की बच्चे भी रैली में शामिल होते हुए जानकी देवी, रितु पांचाल, स्वामी लोहार अरुण लोहार धरने पर बैठे। जिनका संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट अन्य सदस्यों ने माला पहनकर बच्चों का स्वागत किया।
धरना स्थल पर कवि दिनेश बंटी ने कविता के माध्यम से आंदोलन से जुड़ी कई अहम घटनाओं, बातों को शब्दों में पिरोकर कविता पाठ कर जिले की मांग को लेकर संघर्ष के रहे लोगो में जोश भर दिया।

विधायक की रैली को काली थैली दिखाकर विरोध कर रहे व्यक्ति का किया सम्मान: संघर्ष समिति अध्यक्ष अधिवक्ता राजोरा ने बताया कि 12 फरवरी को विधायक लालाराम बैरवा अपने समर्थकों के साथ शहर में रैली निकाली। रैली के दौरान स्थानीय निवासी परमेश्वर धोबी ने जिला खत्म करने से नाराज होकर कपड़े का काला झंडा नहीं उपलब्ध होने पर सब्जी खरीद रहे व्यक्ति धोबी ने प्लास्टिक की काली थैली को ही लहराते हुए विधायक की रैली को दिखा कर अपना विरोध जताया। इस व्यक्ति के जोश व जज्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर संघर्ष समिति सदस्यों ने धोबी को धरना स्थल पर बुलाया और मालाएं पहनाकर सम्मान किया। धोबी ने संघर्ष कर रहे समिति के सदस्यों को ₹2100 सहायतार्थ भेंट किए। इस मौके पर राजेंद्र बोहरा, रामेश्वर सोलंकी, संदीप जीनगर, उदय लाल बेरवा, अविनाश शर्मा, हांजी उस्मान मोहम्मद छिपा, संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, सचिव वीरेंद्र पत्रिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

शनिवार को क्षेत्र के छीपा मुस्लिम समाज के सदस्य शमसुद्दीन भाटी के नेतृत्व में रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठेंगे।