भीलवाड़ा जिले में 8वीं एवं 5वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से, जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

भीलवाड़ा जिले में 8वीं एवं 5वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से, जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।
Spread the love

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।

शाहपुरा , 15 फरवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), शाहपुरा-भीलवाड़ा ने 8वीं एवं 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए डाइट प्रधानाचार्य योगेश चन्द्र पारीक ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (कक्षा 8) और प्राथमिक शिक्षा एवं अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) परीक्षाओं का आयोजन 20 मार्च से शुरू होगा। 

पारीक के अनुसार कक्षा 8 परीक्षा: 20 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक, समय – दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक। 

कक्षा 5 परीक्षा: 7 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक, समय – प्रातः 8:00 बजे से 10:30 बजे तक। 

डाइट प्रधानाचार्य पारीक  ने बताया कि डाइट भीलवाड़ा के अनुसार, इस वर्ष जिले में कक्षा 8 में लगभग 43,075 एवं कक्षा 5 में 47,635 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संबंधित विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अभिभावकों व विद्यार्थियों से परीक्षा तिथि व समय का विशेष ध्यान रखने की अपील की।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *