मनरेगा श्रमिकों द्वारा होगा वृक्षारोपण, जियो टैगिंग से की जाएगी निगरानी

मनरेगा श्रमिकों द्वारा होगा वृक्षारोपण, जियो टैगिंग से की जाएगी निगरानी
Spread the love

Jaipur News | ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मनरेगा श्रमिकों से राष्ट्रीय, राज्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के दोनों ओर वृक्षारोपण कराएगा और उनकी जियोटैग कराके मॉनिटरिंग भी करेगा।

इसके लिए जिला स्तर पर जिला परिषद के सीईओ एवं पंचायत समिति स्तर पर बीडीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की आयोजित वीसी में मानसून से पहले मनरेगा योजनांतर्गत सघन पौधरोपण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत जिलेभर की ग्राम पंचायतों सहित सड़कों के दोनों ओर के किनारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत हरा-भरा किया जाएगा। इससे पर्यावरण भी सुधरेगा और मनरेगा श्रमिकों को काम भी मिल जाएगा। उन्होंने राष्ट्रीय, राज्य एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के दोनों ओर एवं चारागाहों में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण और उनकी जियोटैगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए डिच कम बण्ड फेसिंग भी बनाया जाएगा। इन सभी कामों के लिए सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम विकास अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। पक्ष की ओर से शिकायत भी लेकर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही में जुटी हुई थी।

पोर्टल से होगी मॉनिटरिंग

जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग के निदेशक, ईजीएस आयुक्त एवं मुख्य वन संरक्षक पौधरोपण अभियान की एप एवं पोर्टल पर संस्था, विभाग एवं व्यक्तिगत पौधरोपण कार्य की प्रगति जिसमें पौधों की फोटो, किस्म, संख्या एवं जीवितता के फोटो एप एवं पोर्टल पर दर्ज कर मॉनिटरिंग करेंगे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *