शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन: 50 दिन बाद भी जारी संघर्ष। 28 फरवरी को ब्लैक डे, बंद रहेंगे बाजार, बैठक में निर्णय।

नवयुवक मंडल का धरना, दिया ज्ञापन।

सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, नहीं ली आंदोलन सुध।
लोगों में बढ़ी नाराजगी।

शाहपुर 20 फरवरी। गुरुवार को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में श्रीनवयुवक मंडल के युवाओं ने जिले को पुनः दर्जा दिलाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और युवकों ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पवन कुमार, कुलदीप, विनोद गर्ग, कमल सिंह सोलंकी, महेंद्र आरटिया, साहिल शेख, पंकज प्रजापत सहित कई युवा उपस्थित थे।


28 फरवरी को ब्लैक- डे के तहत बंद रहेगा शाहपुरा:- संघर्ष समिति के आव्हान पर 28 फरवरी को ब्लैक-डे मनाया जाएगा इसके तहत शाहपुरा के बाजार बंद रखने का आह्वान किया। यह निर्णय गुरुवार को संघर्ष समिति के सदस्यों की अहम समीक्षा बैठक में लिया गया। संघर्ष समिति संयोजक रामप्रसाद जाट की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले की बहाली तक आंदोलन जारी रखने की रणनीति तैयार करने तथा आंदोलन को तेज करने की रूपरेखा भी तय की गई। महासचिव कमलेश मुंडिया ने बताया कि आंदोलन को और मजबूती देने के लिए संघर्ष समिति का विस्तार और ग्रामीण क्षेत्र की भागीदारी तय करने का भी निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी संघर्ष समिति में जोड़ा जाएगा। इस दिन विरोध प्रदर्शन के बाद आम सभा आयोजित होगी जिसमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग जमा होंगे। बैठक में रामेश्वर सोलंकी, नरेश बूलिया, सूर्यप्रकाश ओझा, अविनाश शर्मा, सत्यनारायण पाठक, डॉ. इसाक मोहम्मद सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने आंदोलन को गति देने के सुझाव देते हुए अपने विचार प्रकट किये।
सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी, लोगो में रोष:- अधिवक्ता गोविंद सिंह हाडा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, आशीष भारद्वाज, धनराज जीनगर, ताजुद्दीन उस्ता, ओम प्रकाश सिंधी, किशन लाल खारोल ने आरोप लगाया कि शाहपुरा जिले की बहाली को लेकर विगत 50 दिनों से चल रहे आंदोलन की स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधियों एवं सरकार ने अब तक कोई जानकारी नहीं ली यहां तक आंदोलनकर्ताओं से वार्ता तक नहीं की। सरकार, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण शाहपुरा क्षेत्र के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है और आंदोलन तेज करने की तैयारी शुरू कर दी।
21 फरवरी को जैन समाज की रैली:- मुंडेतिया ने बताया कि शुक्रवार को श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी जैन श्रावक संघ हेमंत कोठारी के नेतृत्व में रैली निकालकर लोग धरने पर बैठेंगे।