फूलडोल महोत्सव को लेकर एसडीएम की समीक्षा बैठक।


अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
शाहपुरा, 22 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के 6 दिवसीय फूलडोल महोत्सव की तैयारी को लेकर शाहपुरा उपखंड अधिकारी भरत जय प्रकाश मीणा ने शाहपुरा के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक में आगामी फूलडोल महोत्सव 2025 के आयोजन की तैयारी को लेकर अधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के मुख्यपीठ के 6 दिवसीय फूलडोल महोत्सव 14 मार्च से 19 मार्च तक मनाया जाएगा।
हर वर्ष की भांति नगर परिषद द्वारा इस मेले की तैयारी को लेकर एसडीम मीणा ने नगर परिषद, चिकित्सा विभाग, पुलिस व प्रशासन शीत कई विभागीय अधिकारियों से विभागवार फीडबैक लेते हुए समीक्षा की।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता, परिषद सभापति रघुनंदन सोनी को मेला स्थल की साफ सफाई, अग्निशमन वाहन, मोबाईल टॉयलेट उपलब्ध करवाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस उपअधीक्षक राजेश आर्य को मेला स्तर पर सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को मेला स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा, आवश्यक औषधी, उपकरण, स्टाफ एवं पूर्णकालिन एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने तथा खाद्य सामग्री की नियमानुसार सैम्पलींग करवाने, सहायक अभियंता जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को मेला स्थल पर पेयजल प्रबंधन के लिए टैंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।