जिला बचाओ आंदोलन, वार्डवासी बैठे धरने पर।


वाहन रैली निकाली, काला दिवस मनाने का दिया संदेश।




पेंशनर्स समाज करेगा प्रदर्शन।
शाहपुर 22 फरवरी। जिला समाप्त को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत शनिवार को वार्ड नंबर 2 के वार्ड वासी उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे।
शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित आंदोलन के तहत नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 के वार्डवासी रैली के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंच कर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले की पुनः बहाली की मांग की। बाद में सभी वार्ड वासी महादेव रेगर, युवराज रेगर, जगदीश चंद्र, प्रहलाद, महावीर, शंकर लाल, सांवरिया, ओम प्रकाश, परमेश्वर लाल, चंद्र प्रकाश, प्रेमचंद, भागचंद रेगर, गोविंद मुंडेतिया भगवान रेगर वार्डवासी धरने पर बैठे। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा महासचिव कमलेश मुंडेतिया रामेश्वर सोलंकी उदय लाल बैरवा, राजेंद्र बोहरा, भगवान सिंह यादव, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सत्यनारायण पाठk आदि ने धरने पर बैठे लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया।
वाहन रैली निकालकर दिया नगर वासियों का संदेश: संघर्ष समिति के अभिषेक सोनी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, नमन ओझा, अविनाश शर्मा, मोहम्मद शरीफ, समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया आदि युवाओं ने वाहनों पर संघर्ष समिति के चौराहों, बाजारों में स्टीकर लगाते हुए बालाजी की छतरी से नहर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकल कर आगामी 28 फरवरी को शाहपुरा में काला दिवस मनाने का संदेश देते हुए शाहपुरा बंद की अपील की। इसके पर धनराज जीनगर, विनीत बुनकर, छोटू रंगरेज, संजय गौड़, प्रियेश यादव पंकज शर्मा, अर्पित कसेरा, मदन सर्वा सहित कई सदस्य रैली में शामिल थे।
पेंशनर समाज प्रदर्शन कर बैठेंगे धरने पर: समिति के मुंडेतिया ने बताया कि 23 फरवरी को पेंशनर समाज के वरिष्ठ नागरिक जिले के समर्थन में कल प्रदर्शन कर रैली निकालते हुए धरने पर बैठेंगे।