शाहपुरा- जहाजपुर राजमार्ग 4 लेन स्वीकृत।

शाहपुरा- जहाजपुर राजमार्ग 4 लेन स्वीकृत।
Spread the love

शाहपुरा- जहाजपुर राजमार्ग 4 लेन स्वीकृत।

फोरलेन से विकास के नए आयाम खुलेंगे।

शाहपुरा,21 फरवरी। भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने लोकसभा सदन में दिनांक 12 12 2024 को नियम 377 के तहत लोकसभा पटल पर मांडल चौराहे से शाहपुरा, जहाजपुर, शक्करगढ़ से कोटा मार्ग को जोड़ते चार लाइन मार्ग बनाने की स्वीकृति मिली।

         भीलवाड़ा सांसद के प्रवक्ता विनोद झुरानी के अनुसार सांसद  ने लोकसभा के पटल पर नियम 377 के तहत भीलवाड़ा शाहपुरा जहाजपुर देवली को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए चार लेन मार्ग बनाने की मांग की।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए स्वीकृति प्रदान की। 

उल्लेखनीय है कि मांडल चौराहे से लालसोट एक्सप्रेस वे से मिलने मार्ग पर (वाया शाहपुरा देवली मार्ग) पर विगत डेढ़ साल से यातायात बढ़  गया था। जगह जगह जाम के बार बार हालत बनने तथा  इस मार्ग पर बढ़ती दुर्घटना के कारण आमजन परेशान होता है। साथी बढ़ते ट्रैफिक के कारण आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित होने से एवं लम्बे समय से व्यापारिक संगठन, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स की पुरजोर मांग को लेकर सांसद अग्रवाल ने  इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग लोकसभा में उठाई। यह मार्ग उदयपुर चितौड़गढ़ राजसमन्द एनएच 48 के ट्राफ़िक को भीलवाड़ा देवली होते हुए एनएच 52 से मिलाकर टोंक सवाईमाधोपुर,कोटा जयपुर का कम दूरी का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध करवाता है। अतः इस मांग पर सरकार ने अविलम्ब आदेश जारी किये । केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग के राज्य मंत्री अजय टम्टा ने पत्र जारी कर अवगत करवाया की उक्त सेक्शन पर शाहपुरा जहाजपुर शक्करगढ़ राजमार्ग 148डी के 39 किलोमीटर खण्ड को 4 लेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर सलाहकार नियुक्त किया जाता है। सांसद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राजमार्ग के चौड़ीकरण से जिले के विकास

को पंख लगेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *