वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ने किया विरोध प्रदर्शन, बैठे धरने पर

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।

स्टीकर वो पोस्टर विमोचन किया:


शाहपुरा जिले के मानचित्र बनाने व निबंध प्रतियोगिता 22 से।
शाहपुरा , 21 फरवरी। जिले की पुनः बहाली को लेकर शुक्रवार को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की महिलाओ सहित लोगों ने हेमंत कोठारी के नेतृत्व में
विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचने पर प्रदर्शन के साथ महिला, पुरुषों ने संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर शाहपुरा को पुनः दुबारा जिला बनाने की मांग की। इस मौके पर देवेंद्र सिंह बूलिया, जोरावर सिंह सकलेचा, अनिल लोढ़ा, हेमंत कोठारी, नरेंद्र सिंघवी, पदम लोढ़ा, समुंदर सिंह डांगी, पदम जैन, सचिन कुमार, विनय डांगी, सत्यवीर डांगी विकास लोढ़ा,कविता कोठारी, हर्ष लता कोठारी, प्रिया जैन, विभा जैन, प्रमिला चौधरी सहित कई उपस्थित महिला पुरुष उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे।

धरना स्थल पर जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, सचिव वीरेंद्र पत्रिया रामेश्वर सोलंकी, उदय लाल बैरवा, सूर्य प्रकाश ओझा, संदीप जीनगर आदि ने अपने विचार रखते हुए जिले का पुनः दर्जा दिलाने के लिए अब तक किए गए प्रयासों के बारे में बताया।
22 फरवरी को नगर के वार्ड नंबर 2 के वार्डवासी रैली निकल कर धरने पर बैठेंगे।
स्टीकर वो पोस्टर विमोचन किया: ये आंदोलन को गति देने के लिए अध्यक्ष राजौर सहित उपस्थित लोगों ने शाहपुर जिले के समर्थन के प्रचार प्रसार को लेकर तैयार किए गए पोस्टर, स्टीकर का विमोचन कर वाहनों पर स्टीकर चिपकाए। इस स्टीकर पोस्टरों में शाहपुरा जिले का नक्शा एवं भौगोलिक प्रशासनिक अंकन को प्रदर्शित किया गया। 28 फरवरी को जिले समाप्ति के दो माह पूरे होने पर उस दिवस का काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों को लेकर राजेंद्र बोहरा, धनराज जीनगर, प्रियांश यादव, अविनाश शर्मा, मदन सर्वा, अधिवक्ता नमन ओझा, पन्नालाल खारोल, सोहेल खान को समिति ने अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी।
शाहपुरा जिले के मानचित्र बनाने व निबंध प्रतियोगिता 22 से।
शाहपुरा, शाहपुरा जिले के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से चल रहे आंदोलन के तहत समिति ने 22 व 23 फरवरी को क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के बीच जिला शाहपुरा पर नक्शा व निबंध लिखो प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। समिति अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में निर्णायक कमेटी के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर से पारितोषिक दिया जाएगा।