राष्ट्रीय कवि चौपाल में शाहपुरा के कवि डॉ.कैलाश मण्डेला सम्मानित।

शाहपुरा 7 मार्च। राष्ट्रीय कवि चौपाल, दौसा के तत्वावधान में साहित्य सृजन कला संगम, शाहपुरा के सचिव, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं केन्द्रीय साहित्य अकादमी से पुरस्कृत साहित्यकार डॉ.कैलाश मण्डेला सम्मानित किए गए। दोसा में सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी के दौरान राष्ट्रीय कवि चौपाल दौसा के जिलाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी, उपाध्यक्ष डॉ बृजमोहन मीना, महासचिव कवि कैलाश सुमा, सलाहकार मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला ने संस्था के माध्यम से श्री मंडेला का माला, दुप्पटा, सम्मान पत्र एवं कलम भेंट कर सम्मान किया गया।
