राष्ट्रीय लोक अदालत में 2 करोड़ 58 लाख 61 हजार के अवॉर्ड पारित हुए।



महिलाओ को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने की आवश्यकता – एडीजे
शाहपुरा 8 मार्च। अपर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर की प्रथम बेंच में शनिवार को अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी तथा द्वितीय बेंच में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री राजेश कुमार मीणा की अगुवाई में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई।
तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव शिवराज धाकड़ के अनुसार लोक अदालत में मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, दाण्डिक शमनीय अपराध,
सिविल प्रकरण, एनआईएएक्ट प्रकरण, प्री-लिटीगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये। प्रथम बेंच में कुल 347 न्यायिक प्रकरणों का आपसी सहमति से
निस्तारण किया गया एवं एम ए सी टी प्रकरणों में 2करोड़ 27लाख 86 हजार रू के अवार्ड
पारित किये गए तथा आपसी सहमति से 37 बैंक रिकवरी बिजली विभाग के प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया, जिनमें 30 लाख 75हजार रुपये काअवार्ड पारित किये गए। इस दौरान 5 वर्ष से पुराने कुल 11 प्रकरणों का भी
राजीनामें से निस्तारण किया। द्वितीय बेंच में कुल 2605 राजस्व प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मौके पर एडीजे हाशमी लोक अदालत में उपस्थित हुई महिलाओं को बधाई देते हुए कहा की आज का यह दिन हमें न केवल महिलाओं की उपलब्धियों को पहचानने का अवसर देता है बल्कि हमें समानता, न्याय और सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है। समाज की प्रगति तभी संभव है जब महिलाओं को समान अवसर और अधिकार मिलें। हम सभी को मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाना चाहिए, जहाँ हर महिला आत्मनिर्भर, सशक्त और सुरक्षित महसूस रह सके। इस मौके पर एडीजे हाशमी को महिला दिवस पर बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया।
लोक अदालत में अधिवक्ता दिनेश कुमार व्यास तालुका सचिव शिवराज। धाकड, दशरथ रैगर, सर्वेश्वर मेघवंशी, गिरिराज उपाध्याय, अभिषेक सुवालका, गोंविद प्रजापति, मोहन बैरागी, भंवर लाल शर्मा एवं एसबीआई प्रबंधक आर मीणा, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता, बी.ओ.बी प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस।
विधिक साक्षरता शिविर आयोजित।
शाहपुरा ,8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत डाबला कचरा पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति सचिव शिवराज ने बताया कि इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी के निर्देशानुसार डाबला कचरा गांव में लगाए गए विधिक साक्षरता शिविर में पीएलवी भंवर लाल माली ने उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला विरोधी कुप्रथाओं दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न के विरुद्ध उनको संरक्षित करने तथा न्यायिक अधिकारों की जानकारी दी। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जाने वाली योजनाएं मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।