अजमेर जिला प्रमुख पलाडा की सराहना करते हुए पंचायती राज मे अजमेर को बताया रोल मॉडल

Ajmer News | भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा उतर सरकार मे प्रभारी सचिव भानू गोस्वामी ने आज अजमेर जिला परिषद का भ्रमण किया ईस दौरान गोस्वामी ने कहा की अजमेर जिला परिषद राजस्थान मे रोल मॉडल है प्रदेश मे अजमेर जिला परिषद एक मात्र एसी जिला परिषद है जहा जिला प्रमुख नियमित जनसुनवाई करती है तथा अपना वेतन भी गरिबों के लिए समर्पित कर रही है
आई ए एस भानू गोस्वामी ने कहा पलाडा दम्पत्ति की जनसेवा की लोकप्रियता उतर प्रदेश तक है पलाडा द्वारा नवाचार के तौर पर शूरू किया गया जिला परिषद आप के द्वारा अभियान सराहनीय है
भानू गोस्वामी ने अजमेर जिला परिषद मे जिला प्रमुख कार्यलय सहित विभिन्न शाखाओ का भ्रमण करने के बाद जिला परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारीयों से मुलाकात करने के बाद कहा पलाडा के नेतृत्व मे जिला परिषद मे आम जन की समस्याओं का तुरंत निस्तारण हो रहा है
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भानू गोस्वामी ने हाल ही मे प्रयाग राज मे आयोजित महाकुंभ मे भी बडी प्रशासनिक जिम्मेदारी सम्भालते हुए कार्य किया है आई ए एस भानू गोस्वामी ने अजमेर जिला परिषद मे भाजपा नेता भंवर सिंह पलाडा शिवराज सिंह पलाडा से मुलाकात की तथा पलाडा द्वारा करवाये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की आई ए ए भानू गोस्वामी के जिला परिषद पहुंचने पर जिला परिषद के अधिकारियों ने अभिनंदन किया
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की