कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।

कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।
Spread the love

ईमानदारी से संगठन की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को आगे लाए – त्रिपाठी

कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया

जिला बचाओ संघर्ष समिति को बैठक में दिया समर्थन

शाहपुरा, 13 मार्च । बूथ स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने के लियॆ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार शाहपुरा ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक बाग के बालाजी, दिलखुशाल बाग शाहपुरा में आयोजित की गयी। शाहपुरा ब्लॉक और नगर की बैठक का आयोजन अक्षय त्रिपाठी जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता और प्रभारी कामिनी गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में रखी गई है। बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने स्थानीय संगठन की समस्याओं से प्रभारी को रूबरू करवाया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि शाहपुरा में कांग्रेस संगठन मजबूत है और अब संगठन को मजबूती देने के लिए ब्लॉक से लेकर भूत स्तर तक नवीन कार्यकारिणी का गठन किया जाना है इसी संदर्भ में कार्यकर्ताओं की राय शुमारी के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया है अध्यक्ष त्रिपाठी ने इस दौरान जिला बचाओ संघर्ष समिति को भी अपना समर्थन देते हुए सभी कांग्रेस जनों से इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही। ईमानदारी से कांग्रेस संगठन की सेवा करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात कहते हुए त्रिपाठी ने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी कामिनी गुर्जर ने सभी को बिना किसी गुट बाजी के कांग्रेस संगठन की सेवा करने की नसीहत दी और कहा कि आने वाले दिनों में होने वाले निकाय चुनाव और पंचायत राज चुनाव को देखते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एक होने का समय आ गया। बैठक को विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, संदीप जीनगर, राजकुमार बेरवा, अविनाश शर्मा, रामेश्वर सोलंकी, रमजान खान, किशन गोदारा नमन ओझा आदि ने संबोधित किया। इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि मदन सर्वा, ओम प्रकाश सिन्धी, डॉ इशाक खान, युवा नेता प्रियेश सिंह यदुवंशी, राकेश लोहार, पूर्व पार्षद शंकर खटीक, छात्रनेता जयन्त जीनगर, मोहम्मद अली, केशव सपूत, धनराज जीनगर, पूर्व विधायक प्रत्याशी, पंचायती राज एवं स्थानीय निकायों के निर्वाचित सदस्यगण एवं प्रत्याशी, जिला कार्यकारिणी के पूर्व पदाधिकारी, ब्लॉक के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं युवा साथी सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *