राज्यपाल करेंगे गौशाला का शुभारंभ, रखी जाएगी गौशाला कीआधारशिला।


राज्यपाल करेंगे गौशाला का शुभारंभ।रखी जाएगी गौशाला की आधारशिला।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा:
शाहपुरा, 15 मार्च। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 16 मार्च को तहसील क्षेत्र के तहनाल गांव में तुलसी गौशाला के आधारशिला रखते हुए गौशाला का शुभारंभ किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए आयोजक जिला परिषद सदस्य बालूराम कुमावत ने बताया कि तुलसी गौशाला का शुभारंभ कार्यक्रम पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचंद्र, राजस्थान सरकार के पशुपालन, देवस्थान, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में आयोजित होगा।
कुमावत ने बताया कि गौशाला खोलने का मुख्य उद्देश्य
तहनाल क्षेत्र की की गायों की सेवा और संरक्षण कर क्षेत्रवासियों को गौवंश के प्रति जागरूकता करना तथा किसानों और पशुपालकों को सहायता प्रदान करना।
अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा: जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शनिवार को एसडीएम फूलियाकलां बाबूलाल, शाहपुरा तहसीलदार उत्तम जांगिड़, पुलिस के सर्किल अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई, थानाधिकारी सुरेश चंद्र आदि अधिकारियों ने तहनाल पहुंचकर आयोजन स्थल का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।