नसीराबाद मे 1857 क्रांति का संग्रहालय बनाया जाए

अजमेर (अनिल लोहरे) अजमेर जिले के नसीराबाद का आजादी की लडाई मे महत्पूर्ण योगदान रहा है सन 1857 कीक्रांति का शुभारंभ नसीराबाद से हुआ नसीराबाद छावनी परिषद के पुर्व चैयरमैन योगेश सोनी ने
1857 की क्रांति का संग्रहालय बनाने की मांग करते हुए राजस्थान सरकार के पुरातत्व धरोहर संरक्षण विभाग के मंत्री ओकार सिंह लखावत से निवेदन करते हुए पत्र लिखा है योगेश सोनी ने बताया की नसीराबाद 1857 की क्रांति में अग्रणीय रहा और अंग्रेजों के जमाने से आज तक 1857 की क्रांति में जो राजस्थान में हुई उसमें नसीराबाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
छावनी दृष्टि से भारत की 62 छावनियों में नसीराबाद ए क्लास की छावनी है तथा छावनी में सामरिक दृष्टि से. भौगोलिक स्थिति से ओर पर्यटन स्थिति से नसीराबाद की धरा पर संग्रहालय बनना चाहिए
जिससे नसीराबाद क्रांति की गाथा को याद रखा जा सके