बेटे की मौत के गम में मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

अजमेर में बेटे की मौत की खबर मिलते ही मां ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना रविवार दोपहर 1 बजे जेएलएन अस्पताल में हुई। महिला को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी
जेएलएन चौकी के हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने बताया कि लुहार बस्ती सराधना निवासी रेखा लुहार (40) पत्नी राकेश रविवार दोपहर अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूद गई। मौके पर मौजूद लोगों और अस्पताल कर्मियों ने तुरंत उसे भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
बेटे की मौत से टूटी मां
पुलिस के मुताबिक, रेखा का 18 वर्षीय बेटा योगेश 13 मार्च को जहर पीने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गया था, जिसके बाद उसे जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां सदमे में आ गई और उसने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।
परिवार की स्थिति
योगेश के नाना राजू लुहार के अनुसार, युवक की तबीयत खराब थी और उसने गलती से जहरीला पदार्थ दवा समझकर पी लिया था। चार दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। योगेश के पिता राकेश ड्राइवर हैं, जबकि मां रेखा गृहणी हैं।