मंत्री दिलावर का तीन ग्राम पंचायतों का दौरा, सरपंच पर पंचायत संपत्ति बेचने का आरोप

मंत्री दिलावर का तीन ग्राम पंचायतों का दौरा, सरपंच पर पंचायत संपत्ति बेचने का आरोप
Spread the love

Jaipur Awaz Rajasthan Ki | शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को 3 ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निमोदा हरिजी में ग्रामीणों ने शिकायत दी कि सरपंच नन्दलाल मीणा ने पंचायत की संपत्ति पट्टियां बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के निजी तौर पर बेच दी। आपत्ति करने पर सरपंच ने धमकाया कि जिसको भी शिकायत करनी है कर दो, कुछ नहीं होगा। दिलावर ने मौके पर मौजूद नरेगा सहायक ओम प्रकाश को रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। पंचायत कार्यालय की दुर्दशा देख कर मंत्री भड़क गए। व्यंग्य में कहा कि तुम्हारा सरपंच बहुत अच्छा, बहुत काम कर रहा है। आप बोलो तो इसको सम्मानित करवा दूं। गंदगी और मलबे के ढेर लगे मिले। शौचालय सड़ांध मार रहे थे। सहायक अभियंता को कहा कि इसकी फोटो ले लो। और रिपोर्ट बनाओ। सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से पूरी वसूली करूंगा। फर्म को करेंगे ब्लैक लिस्ट : ग्राम
निमोदा हरिजी पंचायत की दुर्दशा व्यापारी करवाते है सफाई, वसूली करेंगे: दिलावर ग्राम पंचायत दीगोद पहुंचे। वहां व्यापारियों ने बताया कि सभी दुकानदार सफाई करवाते है। पंचायत की तरफ से हर रोज सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में कचरा उठाने भी कोई नहीं आता। सरपंच कपिल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी वेद प्रकाश राठौर है। पूरे दीगोद का निरीक्षण करने के बाद मंत्री मंत्री ने गांव की एक-एक गली का मदन दिलावर निमोदा हरीजी पहुंचे। तीनों ही ग्राम पंचायत के सरपंचों, ग्राम निरीक्षण किया। दिलावर को लोगों ने बताया कि हर रोज सफाई नहीं होती। विकास अधिकारियों की जांच कराई सरपंच पूजा नागर, ग्राम विकास जाएगी। यदि सफाई का ठेका हो गया अधिकारी लवीश शर्मा है। मंत्री ने है तो ठेका जिस फार्म को हुआ है और ग्रामीणों को बताया कि एक लाख रुपए है तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। उसने अभी तक काम शुरू नहीं किया प्रति माह केवल सफाई के लिए सरकार प्रत्येक पंचायत को दे रही ही, फिर भी यदि सफाई का ठेका नहीं हुआ है तो सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी से सफाई नहीं करवा रहे । पैसा जा कहां स्टेट फाइनेंस कम रहा है। मंत्री ने साथ चल रहे जिला फाइनेंस कमीशन के पैसे की वसूली परिषद कोटा के सहायक अभियंता की जाएगी। साथ ही स्वीकृति जारी मयंक शर्मा को एक-एक चीज नोट कर पैसे वसूल किए जाएंगे। करने वाले सहायक अभियंता से भी
पंचायत मंडला के नयागांव अहिरान में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *