13 ग्राम पंचायतों को छोडक़र सभी ग्राम पंचायतों में निर्वतमान सरपंचों को किया प्रशासक नियुक्त सभी वार्डपंच प्रशासकीय समिति में सदस्य नियुक्त

अजमेर (ARK News)। राजस्थान सरपंच संघ की माँग पर कार्यकाल पूर्ण होने पर निर्वतमान सरपंच को प्रशासक नियुक्त करने की कड़ी में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने की प्रक्रिया की गई। जिले की 11 पंचायत समितियों में से 10 पंचायत समितियों के सभी ग्राम पंचायतों सरपंचों को प्रशासक नियुक्त कर दिया गया है। वहीं अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 41 ग्राम पंचायतों में से 28 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें प्रशासक बनाया गया है। शेष 13 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल अभी बाकी है ऐेसे में वह कार्यकाल पूर्ण तक सरपंच ही रहेंगे।
जिला कलक्टर लोकबन्धु ने जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों में निर्वतमान सरपंचों को ही प्रशासक नियुक्त किया है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के 28 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त होने पर पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए विर्वतमान सरपंच को प्रशासक एवं ग्राम पंचायत के सुचारू कार्य संचालन के लिए सभी वार्ड पंचों को प्रशासकीय समिति में सदस्य नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जिले की इन ग्राम पंचायतों में सरपंच का पद रिक्त होने व ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के कारण प्रशासक की नियुक्ति के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त को पत्र लिखा था।
राज्य सरकार की पंचायत अधिसूचना के अनुसार 16 जनवरी 2025 से जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। उनर ग्राम पंचायत में कार्यकाल समाप्त होने की तिथित से चुनाव नहीं होने तक जिला कलक्टर को निर्वतमान सरपंच को प्रशासक नियुक्ति किए जाने के आदेश जारी किए हुए है।
इनको बनाया प्रशासक :
ग्राम पंचायत प्रशासक ग्राम पंचायत प्रशासक
अजयसर सोहनी बानो अरडक़ा यशवंत कंवर
बबाइचा हरिकिशन गुर्जर नरवर धर्मेन्द्र चौधरी
कानस सुनीता रावत चाचियावास संजू देवी गुर्जर
बांसेली ओमप्रकाश ढोली दांता सोहन सिंह रावत
गनाहेड़ा लीलादेवी रावत ऊंटड़ा जन्नत बानो
नांद विष्णु सिंह राजपूत सराना सुरेश माली
डूमाड़ा जगदेश गुर्जर रसूलपुरा रामलाल
सराधना हरिकिशन रामनेर ढ़ाणी मुकेश धायल
भांवता बलबीर सिंह पालरा सुनिता रावत
हटूण्डी रीना गरवा कायमपुरा फरीदा बानो
मायापुर रजिना बानो बीर सायरा बानो
गेगल बाबा फरीद देवनगर लाली गुर्जर
गोडियावास सुनीता तिलोरा समुंदर सिंह