मंत्री सुरेश सिंह रावत के त्वरित संज्ञान से श्रीनगर के कृषक परिवार को 2 लाख की सहायता

Ajmer News | श्रीनगर गांव के कृषक मेघराज यादव की दिनांक 26 अगस्त 2024 को खेत में कार्य करते समय सर्पदंश से दुखद मृत्यु हो गई थी। उनके आश्रित—पत्नी कंचन यादव द्वारा कृषि उपज मंडी समिति, अजमेर से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए सितंबर माह में ही आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया था। परंतु, छह माह बीत जाने के बावजूद सहायता राशि का भुगतान लंबित चल रहा था, जिससे पीड़ित परिवार अत्यंत परेशान था।
गुरुवार को मृतक के परिजनों द्वारा जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को इस संबंध में मोबाइल के माध्यम से अवगत कराया गया। मंत्री रावत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए इस प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि उपज मंडी सचिव को तुरंत ही मृतक के आश्रितों को सहायता राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया।
मंत्री रावत के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति सचिव ने सूचित किया कि प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया है। इसके तहत मृतक कृषक मेघराज यादव के आश्रितों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता की है।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सदैव ही आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हैं और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी यह कार्यशैली उन्हें एक सच्चा जनसेवक बनाती है। उनके द्वारा इस प्रकरण में दिखाई गई संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय से एक पीड़ित कृषक परिवार को राहत प्राप्त हुई है, जो उनकी प्रशासनिक दक्षता और मानवीय संवेदना का उदाहरण है।