जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत बोले – ‘‘सिंचाई व्यवस्था होगी सशक्त, आदिवासियों की आय में आएगा अभूतपूर्व इज़ाफा’’

आदिवासी अंचल में विकास की नई इबारत: माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना सहित अनेक सौगातें दी बांसवाड़ा जिले को
जनजातीय क्षेत्र के विकास को समर्पित राजस्थान सरकार ने शनिवार को ऐतिहासिक पल आए, जब जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के सघन दौरे के दौरान माही अपर हाई लेवल केनाल परियोजना के टनल निर्माण कार्य का भूमि पूजन बागीदौरा पंचायत समिति की बारी ग्राम पंचायत के धौलाखेरिया गांव में किया गया।
इस अवसर पर उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ इस बात का स्पष्ट संकेत थी कि क्षेत्र की जनता अब विकास के इन ठोस कदमों को साकार होते देख रही है।
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा,
“आज आदिवासी अंचल के लिए एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हो रही है। यह केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि क्षेत्र के किसानों के जीवन में समृद्धि और संभावनाओं की नई रोशनी है।”
उन्होंने बताया कि माही अपर हाई लेवल केनाल प्रोजेक्ट के तहत अब सिंचाई की पर्याप्त सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। टनल निर्माण से खेतों तक पानी की पहुंच सुलभ होगी, जिससे खेती की उत्पादकता बढ़ेगी और आदिवासी किसानों की आर्थिक स्थिति में ठोस सुधार आएगा।
उन्होंने यह भी दोहराया कि क्षेत्र में संचालित विकास की सभी योजनाओं को तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा और कामों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
जनजातीय विकास मंत्री खराड़ी ने गिनाई जनहित की योजनाएं
मंत्री खराड़ी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसेवा है।
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर जल’ योजना साकार हो रही है। जल्द ही आदिवासी क्षेत्र के प्रत्येक घर तक नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।”
उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, जनजाति छात्रावास, छात्रवृत्तियों और ग्रामीण सड़कों के विकास की भी जानकारी दी।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया सरकार का जनकल्याणकारी दृष्टिकोण
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों को गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस कनेक्शन मिले हैं, और राज्य सरकार ने रसोई गैस पर सब्सिडी देकर राहत दी है।
“किसानों के खातों में सीधे 9,000 रुपए की सम्मान निधि पहुंच रही है और राज्य सरकार ने इसमें बढ़ोतरी कर यह संदेश दिया है कि हमारा किसान प्रथम प्राथमिकता है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 60,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।
परियोजना स्थलों का निरीक्षण
भूमि पूजन के पश्चात अतिथियों ने माही अपर हाई केनाल परियोजना के विभिन्न चरणों का स्थल निरीक्षण किया।
- रोहनिया (चैनेज 102 किमी) : डिग्गी निर्माण कार्य
- फलवा (चैनेज 95 किमी) : एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने का कार्य
- सज्जनगढ़ (चैनेज 71 किमी) : ऑपन चैनल सेक्शन की खुदाई कार्य
मंत्रियों ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।
विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी मदन राठौड़, विधायक कैलाशचंद मीणा, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, पूर्व विधायक धनसिंह रावत, भवानी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल गायरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
उम्मीद, विकास और समर्पण का संगम
यह आयोजन केवल एक योजना की शुरुआत नहीं थी, बल्कि यह इस बात का संदेश था कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह भूमि पूजन नहीं, बल्कि विकास, समृद्धि और उम्मीद के बीजारोपण का दिन था।