अजमेर जिले की पंचायतो में खुलेगा ‘बर्तन बैंक’, विवाह व आयोजनों के लिए 3 रु. में मिलेगा एक सेट

अजमेर | प्रदेश के गांवों को प्लास्टिक मुक्त से बनाने के लिए राज्य सरकार ने में अनूठी पहल करने का निर्णय त लिया है। इसके तहत प्रदेश की हर दन पंचायत में बर्तन बैंक खोला जाएगा। ग्रामीण गांव में किसी ब्याह इन शादी के आयोजन या सामुदायिक कर कार्यक्रमों में बर्तन किराए पर ले सकेंगे। य इसका किराया भी मात्र 3 रुपए क्षा प्रति बर्तन सेट रखा गया है। सरकार की ओर से पंचायतों में
बर्तन बैंक बनाने की घोषणा बजट में पहले ही की जा चुकी है, लेकिन अब इसकी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। पहले चरण में प्रदेश की एक हजार पंचायतों में बर्तन बैंक खोले जाएंगे। की थी घोषणा : बर्तन बैंक खोलने के लिए पंचायतों को सरकार की ओर से एक-एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। राज्य सरकार ने इस बार के बजट में पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए बर्तन बैंक बनाने की घोषणा की थी।
पत्तलों का इस्तेमाल रोकने की कवायद
बर्तन बैंक के बर्तनों का इस्तेमाल गांव में विवाह समारोह, परिवार के अन्य आयोजनों, सामुदायिक कार्यक्रमों या पंचायत स्तर पर होने वाले प्रशिक्षणों में किया जाएगा, ताकि ऐसे कार्यक्रमों में प्लास्टिक की पत्तलों के इस्तेमाल को रोका जा सके और गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।
बर्तन बैंक का संचालन राजीविका की ओर से संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से किया जाएगा। यह समूह ही बर्तनों की सार संभाल, रिकॉर्ड का मेंटेनेंस और इसे लोगों को देने और जमा करने का काम करेगा।
हर पंचायत में 400 बर्तन सेट खरीदेंगे गाइडलाइन के अनुसार, एक्सेट में एक थाली, तीन कटोरी, एक चम्मच और एक गिलास होगा। हर पंचायत में न्यूनतम 400 सौ ऐसे सेट खरीदे जाएंगे। हर बर्तन पर संबंधित पंचायत का नाम और स्वच्छ भारत मिशन छपवाया जाएगा। बर्तन पांच वर्ष बाद बदले जा सकेंगे, जो बर्तन अच्छी स्थिति में होंगे, उन्हें आगे भी काम में लाया जा सकेगा। बर्तनों की न्यूनतम संख्या बनाए रखने के लिए पंचायत समय-समय पर बर्तन खरीदेगी। बर्तन किराए पर देने के लिए 3 रुपए प्रति सेट किराया निर्धारित किया गया है। यह राशि बर्तन बैंक में ही जमा होगी और इसकी सार संभाल आदि में खर्च की जाएगी। दिव्यांग, बीपीएल, अनुसूचित जाति, जनजाति और विशेष परिस्थितियों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकेगी।
अजमेर जिले की ग्राम पंचायतों मे खुलेगे बर्तन बैक
जिले की 27 ग्राम पंचायतों मे खोले जायेगे बर्तन बैक, एक पंचायत मे प्रथम चरण मे 400 सेट (कटोरी ,थाली ,चम्मच ,गिलास ) के साथ अन्य बर्तन का होगा सेट ,ग्रामीणों को रियायती दर पर अब ग्राम पंचायत स्तर पर बर्तन हो सकेगे उपलब्ध
बर्तन बैक की स्थापना हेतु ,पंचायत तय राशि खर्च ले सकेगी बर्तन ईस हेतु गाईड लाईन की गयी जारी