भीलवाड़ा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा: टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वस्त्र भवन का उद्घाटन

भीलवाड़ा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दौरा: टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के वस्त्र भवन का उद्घाटन
Spread the love

भीलवाड़ा: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री नवीन कॉन्फ्रेंस हॉल में मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, प्रमुख उद्योगपतियों एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

टेक्सटाइल फेडरेशन अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने जानकारी दी कि—
रीको क्षेत्र में 400 से अधिक वस्त्र उद्योग सक्रिय हैं, लेकिन अब तक कोई बैंकिंग सुविधा, एटीएम, हॉस्पिटल या क्लिनिक मौजूद नहीं था। अब इस क्षेत्र में क्लिनिक स्थापित किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स और आवश्यक स्टाफ की उपस्थिति रहेगी। क्लिनिक में 125 से अधिक प्रकार की दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके साथ ही टेक्सटाइल यार्न और कपड़ों की गुणवत्ता जांच के लिए एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की गई है। यह लैब विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर उत्पादों को प्रमाणित करेगी। इसके अतिरिक्त श्रमिकों के कौशल विकास हेतु विशेष प्रशिक्षण योजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने बताया—
केंद्रीय मंत्री उद्घाटन के पश्चात विभिन्न औद्योगिक संगठनों से संवाद करेंगे और कुछ प्रमुख इकाइयों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके पश्चात वे भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।भीलवाड़ा: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे ग्रोथ सेंटर औद्योगिक क्षेत्र में भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन द्वारा निर्मित बहुउद्देशीय वस्त्र भवन का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे आयोजित होगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री नवीन कॉन्फ्रेंस हॉल में मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों, प्रमुख उद्योगपतियों एवं विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

टेक्सटाइल फेडरेशन अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने जानकारी दी कि—
रीको क्षेत्र में 400 से अधिक वस्त्र उद्योग सक्रिय हैं, लेकिन अब तक कोई बैंकिंग सुविधा, एटीएम, हॉस्पिटल या क्लिनिक मौजूद नहीं था। अब इस क्षेत्र में क्लिनिक स्थापित किया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स और आवश्यक स्टाफ की उपस्थिति रहेगी। क्लिनिक में 125 से अधिक प्रकार की दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

इसके साथ ही टेक्सटाइल यार्न और कपड़ों की गुणवत्ता जांच के लिए एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की गई है। यह लैब विभिन्न प्रकार के टेस्ट कर उत्पादों को प्रमाणित करेगी। इसके अतिरिक्त श्रमिकों के कौशल विकास हेतु विशेष प्रशिक्षण योजनाएं भी प्रारंभ की जाएंगी।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमस्वरूप गर्ग ने बताया—
केंद्रीय मंत्री उद्घाटन के पश्चात विभिन्न औद्योगिक संगठनों से संवाद करेंगे और कुछ प्रमुख इकाइयों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके पश्चात वे भीलवाड़ा से उदयपुर के लिए रवाना होंगे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *