अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।




अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास।
शाहपुरा21 जून। आयुष विभाग के तत्वाधान में शनिवार को रामद्वारा के रामकोठी परिसर के विशाल डोम के भीतर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विभाग की नोडल अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया।
योगाचार्य दारा सिंह ने योग दैनिक जीवन के लिए क्यों महत्वपूर्ण है प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में आर्य काल से भी पूर्व देव ऋषी मुनियों द्वारा योग प्रक्रिया शुरू हुई। योग प्राचीन विज्ञान को अपनाकर शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल, आरएएस प्रशिक्षु विश्वजीत सिंह, विधायक लालाराम बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र, नोडल अधिकारी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, भाविप, रामस्नेही संप्रदाय, सहित विभिन्न सामाजिक संगठन संगठनों के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन का संचालन भाविप अध्यक्ष पवन बांगड़ ने किया।
अंत में सभी प्रतिभागियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

कोर्ट परिसर में योग: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मौके पर शाहपुरा अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी के निर्देशन मे कोर्ट परिसर में योग दिवस मनाया गया। हार्टफुलनेस संस्था व अभिभाषक संस्था के सहयोग न्यायालय परिसर में योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक रामस्वरूप काबरा एवं हितेश शर्मा द्वारा योग , प्राणायाम क्रिया, ध्यान प्रशिक्षक दिया गया। अधिवक्ता नाहर सिंह बंजारा द्वारा ध्यान क्रियाएं संपन्न कराई गयी। इस दौरान अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, सहसचिव कमलेश मुंडेतिया, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोक चंद नौलखा सहित कई अधिवक्ता व समस्त न्यायालय कर्मचारी ने कार्यक्रम में भाग लिया।