रिकॉर्ड : आबादी विस्तार के भूमि आवंटन में प्रदेश में अव्वल रहा अजमेर पट्टा देने में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति रही प्रथम और सरवाड़ द्वितीय स्थान पर

Spread the love

अजमेर (ARK News)। जिले में आयोजित प्रशासन गाँवों के संग शिविर अभियान में ग्रामीणों को बड़े पैमाने पर राहत मिली है। पंचायत व अन्य को आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन/आरक्षण प्रस्तव में अजमेर राज्यभर में अव्वल रहा। अभियान के दौरान 1 हजार 341 आबादी भूमि आवंटन के प्रकरणों को निस्तारित करते हुए रकबा 1483.73 भूमि का विवाद सुलझाया गया। जिले में 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक आयोजित कुल 325 शिविरों में 2 लाख 95 हजार 892 लोगों ने भागीदारी की। प्रति शिविर औसतन 910 लोगों की मौजूदगी रही। अभियान के दौरान 59 हजार 384 नामांतरण कर 37 हजार 852 खाता दुरस्ती के प्रकरण भी निपटाए गए। रास्ता विवाद के 4056 प्रकरण हल किए गए। सरकारी/चारागाह भूमि के 2765 प्रकरणों में अतिक्रमण हटाए गए।
इसी प्रकार शिविर के दौरान नियम 157 के तहत पुरानों भवनों का विनियमितीकरण पट्टा आवंटन में जिले की 11 पंचायत समितियों में से अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रथम रही है। जिले में 8949 पट्टे अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति द्वारा जारी किये गये।
जिले में पंचायत समितियों ने पट्टे जारी किये
अजमेर ग्रामीण 8949, अरांई 2582, केकड़ी 4061, किशनगढ़ 3005, जवाजा 4811, पीसांगन 2657, भिनाय 3409, मसूदा 3336, श्रीनगर 2549, सरवाड़ 6833, सावर 4435
जिले के शिविरों में इतने काम
* 59 हजार 384 नामांतरण।
* 37 हजार 852 रास्व अभिलेख/खातों का शुद्धिकरण।
* 6493 खातों का विभाजन कर 23 हजार 207 लोगों को राहत।
* रास्ते के 4066 प्रकरणों का निस्तारण।
* गैर खातेदारी से खातेदारी के 411 मामले निपटाए।
* सरकारी/चारागाह भूमि से अतिक्रमण के 2765 प्रकरणों में 1992-30 रकबा का विवाद सुलझा।
* 48 राजस्व गाँवों के प्रस्ताव प्राप्त। अजेमर 19, ब्यावर 1, केकड़ी 6, किशनगढ़ 1, भिनाय 1, मसूदा 15, पुष्कर 2, रूपनगढ़ में राजस्व गाँव के 3 प्रस्ताव आए।
* सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 5384 प्रकरण निपटाए।
* 385 पैतृक सम्पत्ति विवाद निस्तारण।
* 1214 सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन।
* 57189 जाति, मूल निवास व हैसियत प्रमाण।
* 116994 राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि वितरण।
मसूदा-केकड़ी में सर्वाधिक कैंप
उपखण्ड़ क्षेत्र मसूदा व केकड़ी में सवा्रधिक 40-40 शिविर आयोजित किए गए। वहीं उपखंड क्षेत्र अजमेर में 33, ब्यावर में 38, किशनगढ़ 15, नसीराबाद 25, सरवाड़ 35, पीसांगन 24, भिनाय 25, रूपनगढ़ 18 तथा अरांई में 16 शिविर आयोजित हुए। पुष्कर टॉटगढ़ में 8-8 शिविर लगाए गए।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *