साईंपेट मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग आज
साईंपेट मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग बुधवार को।
युवाओं के लिए शाहपुरा कलक्टर की अनोखी पहल।
ऐप के माध्यम से युवा ज़िला स्तरीय अधिकारियो से कर सकेंगे सीधा संवाद
शाहपुरा, 26 अगस्त। युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर तथा नवगठित ज़िले में संरचनात्मक ढांचे का सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित करने को लेकर शाहपुरा क्लक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को साईंपेट मोबाइल ऐप का लॉन्चिंग करेंगे।
नवाचारों की श्रृंखला में ज़िले में आयोजित किए गए युवा संवाद कार्यक्रम के तहत कलेक्टर शेखावत की मंशानुसार बुधवार को दोपहर 12.30 बजे ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में इस ऐप की लांचिंग की जाएगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।
क्या है साईंपेट मोबाइल ऐप..? :- यह एक ऐसा ऐप है जिसे कोई भी व्यक्ति मोबाइल में डाउनलोड करके जिले में चल रही केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं को देख सकेंगे। योजनाओं के लाभ से वंचित वर्ग के व्यक्ति सीधे ज़िले के सभी अधिकारियो से संवाद कर योजनाओं की विस्तृत जानकारी हांसिल कर योजनाओं से सीधे जुड़कर लाभ ले सकेंगे। यह ऐप खासकर युवाओं के लिए सेतु का काम करेगा।
यह मिलेगा लाभ:- साईंपेट मोबाइल ऐप (एंड्राइड) के द्वारा ज़िलेवासी ज़िले की सभी घटनाओं कि विस्तृत जानकारी सीधे सरलता से प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कंपीटिशन की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को करंट अफ़ेयर , स्ट्रेटेजी एंड मोटिवेशन वीडियो सहित रोज़गार के अवसरों की अपडेटेड जानकारी भी इस ऐप पर उपलब्ध हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि ऐप का लॉन्चिंग कर शेखावत द्वारा नवाचार किये जा रहे नवाचार से सैंकड़ों लोग लाभान्वित होंगे। इससे पूर्व शेखावत ने ज़िले में बालसहारा, नैनसुख जैसे नवाचार करने से कई बालक उनके परिजन व जिलावासी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके है। शेखावत को मिली सूचना व आमजन की मांगों के अनुरूप शेखावत ने समय समय पर खेल मैदान, कचरा संग्रहण प्रबंधन आदि हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर जिले के विकास को आगे बढाया।
यह रहेंगे मौजूद:- कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कलक्टर शेखावत सहित ज़िला पुलिस अधिक्षक राजेश कांवट, एडीएम श् सुनील पुनिया ज़िला स्तरीय अधिकारी,आंगुचा हिंदुस्तान जिंक सीईओ किशोर कुमार आढ़ी मौजूद रहेंगे।