पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के टोंक एवं अजमेर दौरे से पुर्व * *राज्य स्तरीय गठित दल दो दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे*पूरी खबर पढें

पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के टोंक एवं अजमेर दौरे से पुर्व * *राज्य स्तरीय गठित दल दो दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे*पूरी खबर पढें
Spread the love

*पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा के टोंक एवं अजमेर दौरे से पुर्व
*
*राज्य स्तरीय गठित दल दो दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगे*


*आवाज़ राजस्थान की*
——–
ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के मंत्री रमेश मीणा आगामी दिनांक 19 व 20 मई को टोंक व अजमेर जिले में समीक्षा बैठक लेंगे इससे पूर्व राज्य स्तरीय गठित दल जिले की 2- 2 ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगा ईस हेतु राज्य स्तर से चार अलग अलग दलों का गठन किया गया है यह दल ग्राम पंचायतों मे
महात्मा गांधी नरेगा योजना, जल ग्रहण, स्वच्छ भारत मिशन, पीएमवाई योजना ,विधायक व सांसद निधि कोष के स्वीकृत कार्य , sfc . एफएफसी, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के कार्य , नवीन पंचायत भवन, आर जी एस ए , राजीविका तथा पंचायत के रिकॉर्ड सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेंगा यह दल पंचायत राज की प्रमुख शासन सचिव अर्चना अरोरा द्वारा गठित किया गया है ऐसे मे राज्य स्तरीय द्वारा गठित यह दल सभी कार्यो की बारीकी से जाँच करेगा दल के सदस्य ग्रामीणो से भी फीङ बैक लेंगे वही कार्यो का मौके पर जा कर भौतिक सत्यापन भी करेगे

*इस प्रकार हुआ दलो का गठन*
——-

*प्रथम दल टोंक जिले* टोंक पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काबरा ,सोनावा,हथोना, देवली तथा उनियारा पंचायत समिति मे हैदरीपुरा उखलाना ,कजरावता ,मंडावरा का दौरा करेगा यह दल दिनांक 17 मई से 19 मई तक इन पंचायतों में निरीक्षण करेगा दल में अधिशासी अभियंता ईजीएस भास्कर दत्त त्रिपाठी, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास मुकेश गुप्ता, सहायक लेखा अधिकारी सोहन लाल अग्रवाल होंगे

*टोंक जिले के लिए दूसरे दल द्वारा* देवली व निवाई पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जाएगा यह दल पनवाड़, नगरफोर्ट ,चांद सिंह पुरा सीतापुरा सीतापुरा दौरा करेगा। निवाई पंचायत समिति में ङारथला , नोहटा ,बस्ती, नटवाड़ा का दौरा करेगा
दल 17 मई से 19 मई के बीच इन ग्राम पंचायतों में कार्यों का निरीक्षण करेगा दल में अधिशासी अभियंता आई पी अग्रवाल वरिष्ठ लेखा अधिकारी पंचायत राज हरि चरण मीणा सहायक अभियंता मुख्यालय जल ग्रहण वशिष्ठ होंगे

*अजमेर जिले के लिए तीसरे दल का गठन किया गया है* यह दल जिले की मसूदा व अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निरीक्षण करेगा मसूदा में शेरगढ़ प्रथम, हरराजपुरा ,लोङीयाना व शिखरानी
अजमेर ग्रामीण की ग्राम पंचायत संबलपुर,बबायचा,बूबानी तथा तिलोरा का निरीक्षण करेगा
दल में अधीक्षण अभियंता बीएल गुप्ता सहायक अभियंता उमेश वर्मा सहायक लेखा अधिकारी ओपी गुप्ता होंगे
*चौथे दल द्वारा अजमेर जिले की* सिलोरा व भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया जाएगा सिलोरा पंचायत समिति की रूपनगढ़, भदूण, मालियों की बाड़ी व खातोली पंचायत तथा भिनाय पंचायत समिति की लामगरा, कनई कला, बुबकिया , केरोट पंचायत का निरीक्षण किया जाएगा
दिनांक 18 से 20 मई तक आयोजित निरीक्षण कार्यक्रम में संजय माथुर अधिशासी अभियंता मुख्यालय जलग्रहण सहायक अभियंता मुख्यालय जलग्रहण कीर्ति सिंह निवारण सहायक लेखा अधिकारी ग्रामीण विकास रामकिशन मीणा होंगे यह दल अपनी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पंचायत राज मंत्री रमेश मीण को तथ्यात्मक रिपोर्ट सौंपेंगा
जानकारी के अनुसार मंत्री रमेश मीणा भी जिले मै किसी 2 ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण कर सकते हैं

विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *