पूर्वनिर्मित सड़क और नाली निर्माण को नया बताकर भुगतान की शिकायत
जिला कलक्टर से की जांच की मांग कायमपुरा ग्राम पंचायत का मामला
अजमेर | कायमपुरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत पहले से बनी सड़क, नाली, और ब्लॉक के निर्माण का भुगतान उठाने के मामले में गांव के असगर अली ने जिला कलक्टर से शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग की है।
अली का कहना है कि पूर्व सरपंच ने मनरेगा योजना के तहत कुम्हारों की गली में सड़क और नाली का निर्माण करवाया था। वर्तमान सरपंच ने उसी जगह का नाम बदलकर ऊंटड़ा रोड से सुलेमान की दुकान तक सीसी ब्लॉक लगाने और नाली बनाने का काम दिखाकर 7.99 लाख रुपए, और रियाज की दुकान से सफी के मकान तक 8 लाख रुपए का भुगतान करवा लिया है।
अली ने पत्र में बताया कि वर्तमान सरपंच जिस जगह काम होना बता रहे हैं, वह कुम्हारों की गली में ही स्थित है, जहां पहले से ही सड़क और नाली का निर्माण किया जा चुका है। वहां वर्तमान में कोई नया काम नहीं हुआ है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत की पुष्टि के लिए ग्राम पंचायत से संबंधित दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां भी संलग्न की हैं और जिला कलक्टर से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।