अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने मुख्य बाजार में बांटे पीले चावल प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण विभिन्न समितियों का गठन

अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज  आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने मुख्य बाजार में बांटे पीले चावल  प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण विभिन्न समितियों का गठन
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आगाज

आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने मुख्य बाजार में बांटे पीले चावल

प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण विभिन्न समितियों का गठन

अजमेर ! राजस्थान सरकार द्वारा पारंपरिक एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव 2023 का आयोजन किया जाएगा ! कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने पुष्कर के मुख्य बाजार से ब्रह्मा मंदिर तक में पीले चावल एवं सुपारी बाटकर आमजन को न्योता दिया ! निगम अध्यक्ष राठौड़ ने सफल आयोजन के लिए ब्रह्मा जी को भी पीले चावल देकर न्योता दिया !

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने बताया कि पुष्कर की विश्व प्रसिद्ध होली में देशी विदेशी पर्यटकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी एवं आमजन को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल बांटे गयें! इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक को भी पीले चावल दिए !

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के द्वारा आगामी 4 मार्च से 7 मार्च तक पुष्कर में अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें 4 मार्च को ब्रह्मा वाटिका एमपी थिएटर में विद्याशाह अपनी प्रस्तुति देगी एवं ब्रह्म घाट पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा! रविवार 5 मार्च को मेला मैदान में अनुराधा पौडवाल भजनों की गंगा बहायेगी मेला मैदान में केमल शो ढोला मारू कैमल पोलो कैमल सफारी कैमल परेड गुलाबो का कालबेलिया नृत्य एवं जयपुर घाट पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा!

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि सोमवार को हरिहरन द्वारा मेला मैदान में संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही होलिका दहन भी होगा! ब्रह्म घाट गंगा वाटिका पर घाट चंग ढाफ कच्ची घोड़ी गैर नृत्य पुष्कर के घाटो पर दीपदान महाआरती एवं जयपुर घाट पर नाथू लाल सोलंकी का नगाड़ा वादन आतिशबाजी एवं वाटिका पर फूलों की होली खेली जाएगी! मंगलवार को पुष्कर सरोवर पर महाआरती आतिशबाजी एवं बॉलीवुड कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी!

उन्होने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव 2023 के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पर्यटन विभाग पशुपालन विभाग सहित सभी विभागों के समन्वय एवं जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा इसके लिए जिला कलेक्टर श्री अंशदीप के की अध्यक्षता में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है जिसमें जिला कार्यकारी एवं वित्त समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रकोष्ठ स्वच्छता प्रकोष्ठ कानून शांति यातायात एवं विहान व्यवस्था प्रकोष्ठ पशु कार्यक्रम प्रकोष्ठ का गठन किया गया है एवं कार्यक्रम को नोडल ऑफीसर अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय देविका तोमर को बनाया गया है!

अंतर्राष्ट्रीय होली महोत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक डॉ रघु शर्मा पर्यटन मंत्री श्री विश्वेंद्र सिंह पर्यटन राज्य मंत्री श्री मुरारी लाल मीणा महाप्रबंधक श्री बी पी सिंह पर्यटन शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ सागर शर्मा पशुपालन मंत्री श्री लाल चंद कटारिया गोपाल मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया पुलिस महा निरीक्षक श्री रूपिद्र सिंह संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरास्वायत शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा पुलिस महानिदेशक उम्श मिश्रा एवं मुख्य कंसलटेंट श्री अनूप बरतीया अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय फर्स्ट इंडिया के श्री जगदीश कातिल दैनिक नवज्योति अजमेर के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चौधरी शिरकत करेंगे!

महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल का किया अवलोकन

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने आज पुष्कर प्रवास के दौरान महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल का अवलोकन किया एवं प्रगति का जायजा लिया!

इस अवसर पर सकल माली समाज की ओर से राठौड़ का साफा एवं माला पहना कर अभिनंदन किया! सकल माली समाज ने महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से करवाने के लिए राठौड़ से आग्रह किया!

पुष्कर सरोवर में गंदे पानी के आगमन को रोकने के लिए विकास कार्य समय बध्द पूरा होगा

राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड ने आज पुष्कर सरोवर में गंदे पानी के आगमन को रोकने के लिए कराए जाने वाले विकास कार्यों का जायजा लिया एवं कार्यकारी एजेंसी से विस्तृत चर्चा की!

निगम अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि आज विकास कार्य के निर्माण का कार्य औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया है और विकास कार्य समय बध्द पूरा किया जाएगा!

इस अवसर पर राठौड़ के साथ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दामोदर शर्मा जगदीश कुड़िया अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर अजय कृष्ण तेन्गौर पार्षद ताराचंद गहलोत ओमप्रकाश डोलिया धीरज जादम गोपाल तिलोंनिया संजय दगदी हेमंत जोधा सर्वेश पारीक गुल मोहम्मद कृपाल सिंह राठौड़ मधुसूदन टीकम शर्मा गोपाल चौधरी नारायण दायमा शंभू चौहान गौरी शंकर पाराशर सुरेश पाराशर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *