कल पानी में डूबे युवक दूसरे दिन भी नही मिला, बांध की चादर के बहाव में बहा युवक।
पानी की भंवर में गुम हुआ युवक का दूसरे दिन भी नही मिला ।
बांध की चादर के बहाव में डूबा युवक
सरदारपुरा में पहुंची अजमेर की एसडीआरएफ तथा भीलवाड़ा की सिविल डिफेंश टीम।
रविवार सुबह से होगा सर्च ऑपरेशन शुरू।
शाहपुरा। लसाडिया ग्राम पंचायत के मीणा की कोटडी क्षेत्र में गुरुवार को नाले में गिरी बाइक को ढूंढने उतरे जो पानी में गुम हो गया युवक का दूसरे दिन भी पता नही चला।
तहसीलदार रामकुंवार पुनिया ने बताया कि शनिवार सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक एसडीआरएफ की टीम के 11 सदस्य तथा शाहपुरा आपदा प्रबंधन की सदस्य बहे युवक को दिनभर तलाश के अथक प्रयास के बाद भी कोई सफलता नही मिली। रविवार को पुनः टीम सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी।
बांध की चादर के बहाव में डूबा युवक:- डोहरिया ग्राम पंचायत के सरदारपुरा निवासी ओम प्रकाश पुत्र रतन कीर 19 नाहर सागर बांध की चादर से कुछ दूरी पर बने गाइड बंद ढोले (नाले) में नहाने गया जहां वह तेज पानी के बहाव में बह गया।
जानकारी के अनुसार कीर अपने कुछ साथियों के साथ बांध की चादर से कुछ दूरी पर बहाव क्षेत्र के नाले में नहा रहे थे। बांध की चादर ढाई फिट ऊंची चलने के कारण बहाव की गति तीव्र होने से युवक सम्भल नही पाया और बह गया। उसके साथियों ने गांव में सूचना देने पर वहां लोग जमा हो गये।
सूचना पर फूलियाकलां तहसीलदार अनिल कुमार थानाधिकारी देवराज सिंह मौक़े पर पहुंचे। अजमेर जिले से आई एसडीआरएफ व भीलवाड़ा से आई सिविल डिफेंश की टीम ने मौका मुआयना कर लिया। रात होने से रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार को सुबह शुरू करेगी।
शाहपुरा एसपी ने की अपील: पुलिस अधीक्षक
राजेश कुमार कांवट ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, भारी बरसात के कारण अधिकतर नदी, नाले और तालाब ऊफान पर है इनमे नहाने से बचे, निचले स्थानों पर बसे लोग विशेष ध्यान रखे, मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें। एसपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।