गोबर से बनाये गणेश प्रीतिमा की स्थापना की।
गोबर से बनाये गणेश प्रीतिमा की स्थापना की।
शाहपुरा। गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत इटमारिया गांव के ग्रामीण बच्चे यामिनी, पायल, कोमल, किरन, खुशी, आयुष लक्ष्मण वैष्णव, निलेश आदि बच्चों ने देशी गाय के गोबर से निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई। गणेश प्रतिमा में आकर्षण रंग भरते हुए, आर्टिफिशियल आभूषणों से सुसज्जित कर मनमोहक मूर्ति तैयार की गई। आकर्षक झांकी सजाते हुए पं. सुनील शर्मा के मंत्रोच्चारण से पूजन कर एक सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा की स्थापना की। पूर्व सरपंच कैलाश शर्मा ने बताया कि बच्चों द्वारा सुबह सायं प्रतिमा की आरती के साथ सायं गरबा व डांडिया कार्य्रकम होंगे।